Chemotherapy In Kullu: कुल्लू अस्पताल में कैंसर के मरीजों को मिल रही कीमोथेरेपी की सुविधा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2504238

Chemotherapy In Kullu: कुल्लू अस्पताल में कैंसर के मरीजों को मिल रही कीमोथेरेपी की सुविधा

Chemotherapy In Kullu Hospital: कुल्लू अस्पताल में कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा मिल रही है. इससे इन मरीजों का काफी सहूलियत मिली है. इससे कुल्लू, लाहौल, चंबा के पांगी और मंडी के सीमांत क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है. 

Chemotherapy In Kullu: कुल्लू अस्पताल में कैंसर के मरीजों को मिल रही कीमोथेरेपी की सुविधा

मनीष ठाकुर/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी शुरू होने से अब मरीजों को राहत मिल रही है. यहां पहले मरीजों को कैंसर के इलाज के दौरान सभी थेरेपी सेशन के लिए शिमला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन अब कीमोथेरेपी के लिए कई इंजेक्शन भी निःशुल कुल्लू अस्पताल में मौजूद हैं. कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे हैं. कैंसर के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. 

राहत की बात यह है कि कुल्लू अस्पताल में ही कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा मिल रही है. पहले मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी शिमला जाना पड़ता था. कुल्लू अस्पताल में एक विशेषज्ञ डॉक्टर को इसके लिए ट्रेनिंग के बाद तैयार किया गया है. कीमोथेरेपी की कुल्लू अस्पताल में ही सुविधा मिलने से कुल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा जिला के पांगी और मंडी के सीमांत क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है.

वहीं, जिला में कैंसर के 324 मामले हैं. इनमें सबसे अधिक मामले बंजार ब्लॉक में हैं. बंजार स्वास्थ्य खंड में कैंसर के मामले 88 हैं. आनी स्वास्थ्य खंड में 31, नग्गर खंड में 82, जरी स्वास्थ्य खंड में 81, निरमंड खंड में 42 मरीज हैं. क्षेत्रीय अस्पताल में वर्तमान में कैंसर के करीब 10 मरीजों का उपचार चल रहा है. कुल्लू में दो महिला मरीजों ने मात दी है. अब दोनों महिलाएं पूरी तरह स्वस्थ हैं. हालांकि, तीन से चार साल का समय उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगा.

Gurugram में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, 17,000 लोगों को नोटिस जारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पवार ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कीमोथेरेपी का भी प्रावधान है. यह सुविधा कैंसर के मरीजों को दी जाती है. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कमरा नंबर 108 में डॉ. रीमा घई इसके लिए प्रशिक्षित हैं. जिला के दूरदराज वाले क्षेत्रों से आने वाले लोग अस्पताल में कीमोथेरेपी करवा सकते हैं.

कैंसर पेशेंट टीकम राम ने बताया कि उनका कैंसर का इलाज शिमला आईजीएमसी से चल रहा था, लेकिन अब कुल्लू में कीमोथेरेपी शुरू होने से कीमो के कई सेशन यहीं कुल्लू में करवा रहे हैं. इससे बार-बार शिमला जाने से भी उन्हें राहत मिली है. अब उनकी हालत में 90 प्रतिशत सुधार हो गया है. वह जल्द ही और बेहतर हो जाएंगे.

कैंसर पेशेंट उर्मिला ने बताया कि उनके कैंसर इलाज के दौरान उन्हें कई बार शिमला जाना पड़ता है, लेकिन अब वह कुल्लू अस्पताल में डॉक्टर रीमा से फॉलो अप चेकअप करवाने आती हैं. इससे हर महीने शिमला जाने से उन्हें राहत मिली है. कुल्लू की रहने वाली अनिका सूद भी कैंसर जैसी बीमारी को हरा कर आगे बढ़ी हैं.

Himachal Pradesh में सड़कों पर आकर जूता पॉलिश और गाड़ियां साफ कर रहे वोकेशनल टीचर्स

उन्होंने बताया कि उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से हुआ है, जिस दौरान बार-बार उन्हें चंडीगढ़ जाना पड़ता था. ऐसे में अब कुल्लू में कैंसर स्क्रीनिंग शुरू होने से कई इंजेक्शन वह यहीं पर लगवा पा रही हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर सरकार द्वारा मैमोग्राफी से सुविधा भी कुल्लू में शुरू की जाए तो इससे कैंसर पेशेंट्स को और आसानी होगी.

कुल्लू के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी को कैंसर का पता चला था, लेकिन कुल्लू में डॉक्टर रीमा से चेकअप के दौरान ही उन्हें सही समय पर इलाज करवाने की सलाह दी गई, लेकिन कुल्लू में अभी सुविधाएं कम होने से कई बार टेस्ट के लिए उन्हें बाहर ही जाना पड़ता है. हालांकि, फॉलो अप ट्रीटमेंट और कीमो के कई सेशन यहां आसानी से होते हैं. उन्होंने बताया कि कैंसर के लिए लगने वाले इंजेक्शन बाहर बेहद महंगे हैं, लेकिन कुल्लू अस्पताल में ये इंजेक्शन निशुल्क लगने से कैंसर के ट्रीटमेंट में आसानी हुई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news