Himachal Pradesh की सीमाओं पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2190036

Himachal Pradesh की सीमाओं पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू

Himachal Pradesh News: देश भर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. इसी कड़ी में डीजीपी संजय कुंडू ने खुद इंटरस्टेट बैरियरों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. 

 

Himachal Pradesh की सीमाओं पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: लोकसभा चुनावों के लेकर हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चौकसी और जांच बढ़ा दी है. डीजीपी संजय कुंडू खुद इंटरस्टेट बैरियरों पर जाकर इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को जीपी संजय कुंडू उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगते हिमाचल के सिरमौर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने लगभग एक दर्जन अंतर्राज्यीय नाकों पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. 

हालांकि हिमाचल प्रदेश में चुनाव अंतिम दौर यानी 1 जून को होने हैं, लेकिन हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सटे होने के कारण प्रदेश के सिरमौर जिला में चौकसी विशेष रूप से बढ़ा दी गई है. इन राज्यों में शुरुआती दौर में चुनाव होने हैं. प्रदेश के दक्षिण पूर्व में सिरमौर जिला की सीमाएं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती हैं. लिहाजा चुनाव में सुरक्षा के लिहाज से यह जिला काफी संवेदनशील माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस में शामिल हुए AAP नेता अनिल मनकोटिया

शुक्रवार को प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी संजय कुंडू यहां सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. डीजीपी ने सिरमौर जिले के लगभग एक दर्जन इंटर स्टेट बैरियरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां तैनात पुलिस और अर्ध सैनिकबलों को जरूरी निर्देश दिए. जीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश में कुल 107 इंटरेस्ट रेट बैरियर हैं. सभी नकों पर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चौकसी और जांच बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के दक्षिण पूर्व में स्थित जिला सिरमौर चुनाव में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है. लिहाजा डीजीपी खुद यहां दो दिन तक सुरक्षा इंतजामों की जांच करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Nurpur के इस मंदिर की मिट्टी लगाने से खत्म हो जाता है कुष्ठ रोग व स्नैक वाइट का रोग

डीजीपी ने सिरमौर में पुलिस द्वारा बीते दिनों बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में इंतजाम और चौकसी और कड़ी कर दी गई है. डीजीपी ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश भर में पुलिस शराब, ड्रग्स सहित कैश की रिकॉर्ड मात्रा में बारामती करेगी. डीजीपी ने बताया कि चुनाव के दौरान अफवाहें ना फैलाएं और यूपीआई के माध्यम से इलीगल ट्रांजैक्शन ना हो, इसके लिए सोशल मीडिया और यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कड़ी निगरानी के लिए भी विशेष तौर पर में नियुक्त की गईं हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news