Himachal By Election Result 2024: हमीरपुर सीट पर भाजपा के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. जानें पूरी डिटेल..
Trending Photos
Hamirpur Vidhansabha Chunav Result: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए. जिसमें आज यानी 13 जुलाई को मतगणना हुई. वहीं, अब नतीजे साफ हो गए हैं. हमीरपुर सीट पर भाजपा के आशीष शर्मा ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 1433 वोटों से हराया है.
हमीरपुर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 7,231 वोटों के मार्जिन से हराया था.
वहीं, साल 2022 में हमीरपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने 12,899 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को हराया. आशीष शर्मा को 25916 वोट मिले थे. हालांकि, हिमाचल में 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते उपचुनाव हुए. वहीं, उपचुनाव में आशीष शर्मा भाजपा की ओर से मैदान में उतरे और आज फिर से जीत हासिल कर ली.
Kamlesh Thakur: देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत को लेकर लोगों ने मनाया जश्न
जानकारी के लिए बता दें,कि हमीरपुर विधानसभा होने के साथ-साथ एक जिला और संसदीय क्षेत्र के रूप में भी जानी जाती है. यह सीट भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. साल 1972 से अब तक चुनावों में यहां कांग्रेस सिर्फ दो बार ही अपनी जीत दर्ज कर पाई है. वहीं, इस सीट पर लगातार 2007, 2012 और 2017 चुनावों में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराती रही है.