Hamirpur News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गणतंत्र दिवस समारोह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2617649

Hamirpur News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गणतंत्र दिवस समारोह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Hamirpur News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू के रूप में ऐसा नेता मिला, जिन्होंने देश के विकास की मजबूत नींव रखी.

 

Hamirpur News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गणतंत्र दिवस समारोह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर स्कूली बच्चों और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू के रूप में ऐसा नेता मिला, जिन्होंने देश के विकास की मजबूत नींव रखी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी अपने गठन के बाद चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है और देश में अलग मुकाम हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही है और सभी शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य की सुखविंदर सिंह सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के हजारों रिक्त पदों को भरा है और यह प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को अपना आशीर्वाद देकर सत्ता में पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में वर्तमान सरकार पूरे प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी तथा विकास कार्यों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के पिछले दो वर्षों में विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ओपीएस योजना को लागू करने का निर्णय लिया, जिससे हमारे एक लाख 36000 कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा और इन दो वर्षों के दौरान ही हमारे लगभग 7000 कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका लाभ मिला है. गंभीर वित्तीय परिसंपत्तियां होने के बावजूद भी हमारे कर्मचारियों को तीन किश्तें दी गई, जिनमें से दो किश्तें भाजपा सरकार के कार्यकाल की थीं, जिसमें लगभग सभी स्थानों पर लगभग 1600 करोड़ की राशि निवेश की गई है.

रोहित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की सोच है कि हमारा कृषि और बागवानी क्षेत्र मजबूत हो, जिसके माध्यम से हमारी लगभग 70 प्रतिशत आबादी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिले, जिसके लिए सरकार ने इस दौरान काफी ठोस कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में अगर किसी राज्य सरकार ने दूध के समर्थन मूल्य में सबसे अधिक वृद्धि की है, तो उनमें हिमाचल प्रदेश का नाम भी शुमार है. उन्होंने कहा कि शिमला और डंगवार कांगड़ा में आधुनिक दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

Trending news