मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी, स्नोफॉल को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2570974

मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी, स्नोफॉल को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Mandi Snowfall: मंडी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. शिकारी देवी, कमरूनाग मंदिर, पराशर की पहाड़ियों पर बर्फबारी से शीतलहर बढ़ी. वहीं, मौसम में आए बदलाव से जिला मंडी प्रशासन अलर्ट मोड पर आया. वहीं, मंडी जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की.

मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी, स्नोफॉल को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Mandi Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में चलते आ रहे सूखे के लंबे दौर के बाद सोमवार को लोगों ने बर्फबारी से राहत की सांस ली है. वहीं मंडी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत जिला की सबसे बड़ी चोटी शिकारी देवी, देव कमरूनाग, पराशर सहित कमरू घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है. 

मौसम में आए बदलाव से जिला मंडी प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है और उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने उचित दिशानिर्देश संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को जारी कर दिए हैं. वहीं जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

बर्फबारी होता देख पर्यटकों के साथ-साथ बागवानों और किसानों में खुशी की लहर है. जहां इस बर्फबारी से सेब और स्टोन फ्रूट्स की फसल के लिए वरदान साबित हो सकती है. इसके साथ बर्फबारी का दौर शुरू होने से जिला के निचले क्षेत्रों में भी बारिश के आसार प्रबल हो गए हैं.

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने शीत लहर से बचाव के लिए जिला के लोगों से एहतियातन बचाव करने का आह्वान किया है. इसके साथ प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला नियंत्रण कक्ष में 1077, 01905-226201, 202, 203, 204 पर संपर्क करने की अपील की है.

एडवाइजरी के अनुसार, अपूर्व देवगन ने बताया कि कड़ाके की ठंड की स्थिति में अगर जरूरी न हो तो सुबह, शाम व रात के समय घरों में रहें. रात के समय में यात्रा करने से बचें. नियमित रूप से गर्म पानी का प्रयोग करें. घर के अंदर कोयले की अंगीठी तथा तेल के हीटर का प्रयोग न करें. कमरे के तापमान को बनाए रखें, गर्म कपड़ों का प्रयोग करें. 

शरीर की गर्माहट बनाए रखने के लिए घर से बाहर निकलते समय टोपी, जूतों, मफलर तथा दस्तानों का प्रयोग करें. घर में ठंडी हवा न आए इसलिए दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें तथा गीले कपड़ों को तुरन्त बदलें. मुंह तथा नाक को मास्क से कवर करें.

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फल व सब्जियों का प्रयोग करें. गर्म तरल पदार्थों का नियमित रूप से सेवन करें. बुजुर्गों, नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखें. हीटर, ब्लोअर, कोयले की अंगीठी  आदि चलाते समय कमरे की खिड़की खोल कर रखें. 

सोने से पहले हीटर, ब्लोअर, अंगीठी आदि बंद कर लें. वहीं, घर के अंदर बंद कमरों में कोयला न जलाएं तथा शराब का सेवन न करें. अल्पताप या हाईपोथर्मिया की स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सलाह लें. बर्फबारी वाले क्षेत्रों में घरों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य वस्तुओं, पानी, ईंधन, बैटरी चार्ज, आपातकालीन प्रकाश तथा साधारण दवाओं की किट तैयार रखें. 

रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी 

 

 

Trending news