Electricity Bill: हमीरपुर में सरकारी विभागों ने बिजली विभाग के करोड़ों रुपयों पर कुंडली मारली है. लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अगर कमर्शियल, डोमेस्टिक या कोई अन्य उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाते तो बिजली काट दी जाएगी.
Trending Photos
Hamirpur News: जिला हमीरपुर में सरकारी विभागों के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं पर बिजली बिल जमा न करने से विभाग को देनदारी बढ़ती जा रही है. इससे बिजली बोर्ड पर वित्तीय दबाव भी बढ़ रहा है. आमतौर पर बिजली बिल बकाए के मामले में बोर्ड आम उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाता है. बकाया राशि की वसूली के लिए विभाग नोटिस से लेकर कई तरह के कठोर कदम भी उठाता है. लेकिन कई सरकारी विभागों पर यह सख्ती नहीं की जाती है जिससे लोगों को भी परेशान होना पड़ता है और बिजली बिल की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. पहले से ही घाटे में चल रहा बिजली बोर्ड बिलों की अदायगी न होने से परेशान है. वहीं विभाग ने अधिक देनदारी के चलते अपने फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि वह सभी उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान करें।
बता दे कि बिजली बोर्ड हमीरपुर सर्कल के सरकारी विभागों के साथ साथ अन्य उपभोक्ताओं की 12 करोड़ रुपए के करीब की देनदारी हो गई है. जिसमें से सबसे अधिक देनदारी में जल शक्ति विभाग और राधा कृष्णन मेडिकल कालेज शामिल हैं. जल शक्ति विभाग का 8 करोड़ रुपए के करीब है और राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का भी 2 करोड़ 43 हजार रुपए के करीब के बिजली बिल की अदायगी लंबित है.
बिजली बोर्ड हमीरपुर जोन के अधीक्षण अभियंता ई. आशीष कपूर ने कहा कि हमीरपुर जोन 12 करोड़ रुपए के करीब की विभाग को देनदारी है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग और मेडिकल कालेज की देनदारी सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि कमर्शियल, डोमेस्टिक अन्य उपभोक्ताओं की देनदारी भी है जिन्हें ब्लाक स्तर के अधिकारी समय समय पर बिजली बिल जमा करवाने को भी कह रहे है. उन्होंने कहा कि विभाग के सभी फील्ड के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए है कि सभी उपभोक्ता बिल का भुगतान करें. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करवाता है तो उसकी बिजली काट दी जाए.