Himachal Pradesh News: दून विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का 75 हजार रुपये का कटा चालान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2370530

Himachal Pradesh News: दून विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का 75 हजार रुपये का कटा चालान

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने दून से विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की पोकलेन मशीन और टिप्पर का 75 हजार का चालान किया है. वहीं, विधायक राम कुमार चौधरी का कहना है कि बीजेपी उन पर आरोप लगाकर बदनाम कर रही है.

 

Himachal Pradesh News: दून विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का 75 हजार रुपये का कटा चालान

नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (CPS) एवं सोलन जिला के दून से विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की पोकलेन मशीन और टिप्पर का पुलिस ने 75 हजार रुपये का चालान किया है. बद्दी के मलपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

पोकलेन और टिप्पर के चालान के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि अवैध खनन सरकारी जमीन पर किया गया या फिर निजी जमीन पर किया, जिस जगह पर खनन चल रहा था, वह जगह सरकारी निकली तो सीपीएस की पत्नी के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशानुसार, एफआईआर होगी.

शनिवार को मलपुर के ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
बता दें, बीते शनिवार को मलपुर के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर खनन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को मौके पर टिप्पर और पोक लेन मशीन मिली. पुलिस को देख ड्राइवर और खनन कर रहे मजदूर मौके से भाग गए. इसके बाद पुलिस ने टिप्पर और पोक लेन को जब्त किया. पुलिस ने अभी चालान कर टिप्पर और पोक लेन रिलीज कर दिए हैं. मलपुर निवासी कृष्ण कुमार ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में नशा माफिया के घर से 59 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

वहीं इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने सीपीएस राम कुमार के क्रशर पर पड़ी सामग्री की जांच की मांग की है. दून के पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने कहा कि सरकार राम कुमार के परिवार पर मेहरबान है. उन्होंने बताया कि राम कुमार का परिवार अर्से से खनन कर रहा है.

आरोप लगाकर भाजपा कर रही बदनाम
सोलन भाजपा के जिला सचिव गुरमेल चौधरी ने कहा कि राम कुमार के क्रशर बिना एनओसी के चल रहे हैं. राम कुमार चौधरी ने कहा कि अवैध खनन के आरोप लगाकर भाजपा उन्हें बदनाम कर रही है. वह लीज की जमीन पर खनन कर रहे हैं, इसकी सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news