Himachal Pradesh News: क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है हिमाचल सरकार: गौरव भाटिया
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2542323

Himachal Pradesh News: क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है हिमाचल सरकार: गौरव भाटिया

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस जश्न की तैयारियों में लगी है. इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. 

Himachal Pradesh News: क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है हिमाचल सरकार: गौरव भाटिया

समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. वहीं भाजपा भी प्रदेश सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता कर सूक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सुक्खू सरकार को निकम्मी और निठली सरकार करार दिया.

गौरव भाटिया ने कहा कि सरकार दो साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन यह जश्न नहीं, बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है. दो साल के कार्यकाल की कांग्रेस की कोई उपलब्धि नहीं है. चुनावों के समय जो गरंटिया दीं थीं, उसमें से एक भी गारंटी पूरी नहीं की गई. प्रदेश की जनता को यह जानने का हक है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद क्या किया? उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मस्त हैं. उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने डबल इंजन सरकार की बात कही, जबकि कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए.

गौरव भाटिया ने पूछा कि आखिर हिमाचल प्रदेश में यह कैसा बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के खिलाफ यह बदलाव हुआ है, सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने संस्थान बंद करने का काम किया. आज जनता पूछ रही है कि आखिर यह संस्थान और यह योजनाएं क्यों बंद की गईं. इसके साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि बर्बादी का जश्न क्यों मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इन सवालों का जवाब देना चाहिए.

NTPC कोलडैम के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने एनटीपीसी को लेकर दी अहम जानकारी

गौरव भाटिया ने कहा कि गांधी परिवार की हर जगह भ्रष्टाचार की गारंटी होती है. साथ ही यह भी गारंटी होती है कि अर्थव्यवस्था को कैसे खराब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति यह है कि कर्मचारियों का वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिल रहा है. गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ आर्थिक बदहाली की बात की जाती है और दूसरी तरफ अपनों का मुख्यमंत्री पूरा ध्यान रखते हैं. अपने चहेतों को मुख्यमंत्री कैबिनेट रैंक बांटते हैं, जो मुख्यमंत्री के करीब हैं, उन्हें किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है, लेकिन राज्य की जनता के लिए सरकार के पास कुछ भी नहीं है.

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा और वहां की जनता ने जवाब भी दिया. अब कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल आकर कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहले ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन आज जनता पूछ रही है कि एक लाख नौकरियां कहां हैं.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों के साथ की बैठक, भीड़ जुटाने का दिया टारगेट

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. सरकार ने सत्ता में आने के बाद महिलाओं को भी ठगा. गौरव भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार 'क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है. वह कहती है कि वह आए हैं, तो कुछ न कुछ लेकर जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो भी गारंटी जनता को दी थी, उन्हें पूरा नहीं किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में जनता परेशान हो रही है और सरकार बर्बादी का जश्न मना रही है, जिसकी वह अधिकारी नहीं है.

WATCH LIVE TV

Trending news