Himachal के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी, तापमान में आएगी गिरावट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2648195

Himachal के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी, तापमान में आएगी गिरावट

Himachal Weather Update: हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है और इसी के साथ 18 फरवरी से फिर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ होगा 

 

Himachal के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी, तापमान में आएगी गिरावट

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले दूरदराज पहाड़ी इलाकों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. कल राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई थी.

मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 18 से 21 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इस दौरान लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. 19 फरवरी को प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है.

ताजा बर्फबारी के बाद अगले 24 घंटे में कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले 3-4 दिनों में धीरे-धीरे 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी, लेकिन दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है.

20 फरवरी को अच्छी बारिश और बर्फबारी होगी
मौसम विभाग के अनुसार आज ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. कल यानी 16 से 18 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 19 फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके चलते अगले 48 घंटे बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. खासकर 20 फरवरी को अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

सर्दी के मौसम में सामान्य से 77 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में इस बार सर्दी के मौसम में सामान्य से 77 फीसदी कम बारिश हुई है. 1 जनवरी से 13 फरवरी तक राज्य में सामान्य बारिश 130.3 मिमी होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 29.6 मिमी बारिश हुई है.

Trending news