Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से मिलेगी राहत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1453104

Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से मिलेगी राहत

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. जानें तापमान. 

Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से मिलेगी राहत

Himachal Weather Update Today: देश में ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो राज्य में भी सर्दी ने लोगों के घरों में अलाव जलवाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. 

स्वच्छता के मामले में नाहन को मिला था प्रथम पुरस्कार, अब हकीकत कुछ और ही कर रही बयां..

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के सभई भागों में 28 नवंबर तक मौसम ठीक रहने के आसार है. ऐसे में लोगों को कुछ दिनों के लिए ठंड से राहत मिल सकती है. हालांकि, प्रदेश में हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें, केलांग और कुकुमसेरी का पारा माइनस में चल रहा है. 

51 साल की उम्र में तीसरी बार पापा बनने वाले हैं एक्टर, पॉलिटीशन और सिंगर 'मनोज तिवारी'

वहीं, अगले 6 दिनों तक पूरे प्रदेश में तो नहीं लेकिन कुछ जिलों में लोगों को राहत रहने वाली है. इनमें ऊना, पालमपुर, सोलन, मंडी, सुंदरनगर, हमीरपुर, चंबा आदि शहर शामिल हैं. बता दें, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण जिला प्रशासन ने 7 नवंबर को ही मनाली-लेह मार्ग को लाहौल के दारचा से आगे के लिए बंद कर दिया है. बता दें, लाहौल-स्पीति लगातार बर्फबारी हो रही है. आलम ये है कि सड़कें, गाड़ियां भी बर्फ से ढकीं हुई नजर आ रही हैं. 

Agniveer: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, ऑनलाइन करें एप्लाई

जानें सोमवार का तापमान
सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6, भुंतर 4.0, कल्पा 0.8, धर्मशाला 10.2,  सुंदरनगर 4.0, ऊना 6.4, नाहन 13.1, केलांग माइनस 3.2, सोलन 4.7, मनाली 3.2, कांगड़ा 7.8, मंडी 5.6, पालमपुर 6.5, बिलासपुर 9.5, हमीरपुर 6.6, चंबा 7.0, डलहौजी 7.7, कुफरी 7.5, कुकुमसेरी माइनस 3.5, जुब्बडहट्टी 9.2, रिकांगपिओ 3.0 और पांवटा साहिब में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Watch Live

Trending news