एक्सयूवी चालक ने बाईक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. मरने वाले व्यक्ति में एक सुंदरनगर के निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
Trending Photos
चंडीगढ़- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बनी औट टनल में एक सड़क हादसा पेश आया. बताया जा रहा है कि हादसा एक एक्सयूवी और बाईक के बीच हुआ है.
एक्सयूवी चालक ने बाईक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. मरने वाले व्यक्ति में एक सुंदरनगर के निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पंजाब के सात लोग एक्सयूवी में घुमने आए थे. औट टनल के अंदर कार ने बाईक को टक्कर मार दी. इस घटना का शिकार हुए दोनों बाईक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद एक्सयूवी सवार सात लोग मौके से फरार हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही औट पुलिस थाना ने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को सुचित किया. जिसके बाद भ्यूली पुल पर नाका लगवाया गया. एक्सयूवी जब नाके के पास पहुंची तो इन्हें तुरंत पकड़ लिया गया.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. साथ ही मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.