डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बिलासपुर में शोकसभा का आयोजन कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2577045

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बिलासपुर में शोकसभा का आयोजन कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

Bilaspur News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के निधन पर घुमारवीं में शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनमोहन सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 

 

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बिलासपुर में शोकसभा का आयोजन कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: बीती रात देश के पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से देश में शोक का माहौल है. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद आज देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

इसी के मद्देनजर बिलासपुर जिला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं में भी शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी सहित कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मशांति की कामना भी की गई. 

SDM kullu पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का लगा आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस दौरान राजेश धर्माणी ने कहा कि देश के चहुमुखी विकास में डॉक्टर मनमोहन सिंह का योगदान हर देशवासी को हमेशा याद रहेगा. इसके साथ ही कहा कि सन् 1991 में देश के वित्त मंत्री रहते हुए आर्थिक सुधारों की दृष्टि से जो कदम उठाए थे उसकी बदौलत आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आई है. 

वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि 'राइट टू इनफार्मेशन' दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए मनरेगा योजना, गरीब लोगों के लिए राइट टू फूड एक्ट और हर बच्चे को शिक्षा मिले, इसके लिए 'राइट टू एजुकेशन' सहित कई ऐसी योजनाएं डॉ. मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री रहते हुए लेकर आए थे, जिससे हर वर्ग का एक समान विकास संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने और प्रदेश के सभी वर्गों का एक समान विकास करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के वचनवद्ध होने की बात कही है.

WATCH LIVE TV

Trending news