Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध खनन पर एक्शन लेने गए आईएएस अधिकारी एवं मंडी एसडीएम पर खनन माफियाओं ने हमला कर घायल कर दिया है.
Trending Photos
Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध खनन पर एक्शन लेने गए आईएएस अधिकारी एवं मंडी एसडीएम पर खनन माफियाओं ने हमला कर घायल कर दिया है. एसडीएम सदर के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर का इस हमले में एक दांत टूट गया. साथ ही पथराव की भी कोशिश की.
हमलावरों ने एसडीएम पर पत्थरों से वार करने की कोशिश भी की. एसडीएम के ड्राइवर ने बीच बचाव किया. खनन माफिया के लोग हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि किसी जोरदार चीज से उनके मुहं पर हमला हुआ जिसकी वजह से उनका एक दांत टूट गया है.
घायल अवस्था में अधिकारी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. मंडी की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: धर्मशाला में हुई 'स्वच्छ शहर समृद्ध शहर' अभियान की शुरुआत, दो महीने चलेगा अभियान
हमले की जानकारी मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी मंडी रोहित राठौर, एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार और एएसपी मंडी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ओमकांत ठाकुर शाम करीब 7 बजे ब्यास नदी के तट पर विंद्रावणी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए पहुंचे थे. यहां उन पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather Updates: अगले दो दिनों तक ऊंचे इलाकों में होगी बर्फबारी, यहां देखें मौसम पूर्वानुमान