Aadhaar Voter ID Link: अब शख्स को अपने वोटर आईडी (Voter ID Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card Link) से लिंक करना होगा.
Trending Photos
Aadhaar Voter ID Link: अब फर्जी मतदाता कार्ड रखने वालों की बढेगी मुसीबतें. अब इंसान को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ-साथ वोटर कार्ड (Voter ID Card) को भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है. यानी की अब शख्स को अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. ऐसा करने से जिन्होंने एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड रखा है उसकी पहचान हो सकेगी.
केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ आम आदमी पार्टी भी सड़कों पर उतरी, किया प्रदर्शन
बता दें, इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन (Government Notification) भी जारी कर दिया है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, इलेक्टोरल रोल डाटा (Electoral Roll Data) के आधार इकोसिस्टम (Aadhar Ecosystem) के साथ लिंक किए जाने के बाद एक ही व्यक्ति द्वारा अलग अलग स्थानों पर मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड (Multiple Voter ID Card) बनाने पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ये ऐतिहासिक कदम है.
Empowering every voter!
Hon’ble PM Sh narendramodi ji’s govt.’s historic step to reform the electoral process.
In consultation with the Election Commission of India, Govt. has issued four notifications under The Election Laws (Amendment) Act, 2021.#8YearsOfSeva pic.twitter.com/BIqkc5qQXX— Kiren Rijiju (KirenRijiju) June 17, 2022
आपको पता ही होगा एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक (PAN Aadhaar Link) करने पर पेनल्टी देना पड़ रहा है. वहीं, 30 जून के बाद आपको दोगुनी पेनेल्टी (Double Penalty) देनी होगी. दरअसल, 1 अप्रैल 2022 से पैन कार्ड को आधार से लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना हो रहा. साथ ही 30 जून के बाद ऐसा करने पर 1,000 रुपये पेनल्टी देना होगा.
ऐसे करें लिंक
1. सबसे पहले आपको वोटर आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट https://voteportal.eci.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद आपको Mobile no/ email / Voter ID No और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा.
3. इसके बाद आपको राज्य, जिला सहित अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
4. सारी जानकारी देने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें. अगर जानकारी का मिलान सरकारी डेटा से हो जाएगा तो आपके सामने नई डिटेल खुल जाएगी.
5. अब feed aadhar number पर क्लिक करें.
6. यहां आधार कार्ड नंबर साथ ही बाकी जानकारी लिखें और सबमिट का बटन दबाएं.
7. अब आपके स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन सफल हुआ लिखकर शो जाएगा.
Watch Live