Chamba News in Hindi: चंबा में निर्वाचन विभाग की ओर से यूथ ऑइकन बनाए गए हैं. जो लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाएंगें.
Trending Photos
Chamba News: साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हर तरफ तैयारियां हो रही हैं. पार्टियां अपनी तैयारी में लगी है तो वहीं, निर्वाचन विभाग भी मतदान को लेकर हर किसी को जागरुक करने के लिए नए-नए नीति बना रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल के चंबा में इसको लेकर काम किया गया.
अपनी-अपनी फील्ड के माहिर आठ लोगों को निर्वाचन विभाग चंबा ने इलेक्टर्स ऐज़ आईकॉन (Electors as Icons) मनोनीत किया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन सभी आइकॉन की मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम में अहम भूमिका रहेगी.
Himachal News: हिमाचल CM प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने BJP की जीत पर कसा तंज
राष्ट्रीय एथलीट के तौर पर चंबा का नाम चमकाने वाली रेटा की सीमा को यूथ आइकॉन बनाया गया है, तो वहीं पदम श्री मुसाफिर राम और लक्की शर्मा को आईकॉन, इंटरनेशनल पैरा स्पोर्ट्स प्लेयर अजय को पीडब्ल्यूडी आईकॉन, प्यार सिंह और विनोद कुमार को ओल्ड एज आइकॉन, संगीत जगत में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले सुनील राणा और भावना जरयाल को आइकॉन बनाया गया है.
Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने पिया गांव का पानी, पंजाब से शेयर की प्यारी वीडियो
एडीएम चंबा अमित मैहरा ने कहा कि इन तमाम इलेक्टर्स ऐज़ आईकॉन को मनोनीत करने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी वर्गो के लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंच कर प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने को प्रेरित करवाना है, ताकि निष्पक्ष लोकतंत्र की नींव मजबूत बन सके.