Dayananda Saraswati Jayanti: विश्व भर में मनाई जा रही महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, जानें महत्व
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2505874

Dayananda Saraswati Jayanti: विश्व भर में मनाई जा रही महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, जानें महत्व

Dayananda Saraswati Jayanti: महर्षि दयानंद सरस्वती के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा. महर्षि दयानंद ने कन्या की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 

Dayananda Saraswati Jayanti: विश्व भर में मनाई जा रही महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती, जानें महत्व

Hamirpur News: पूरे विश्व भर में मनाई जा रहे महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 जयंती के द्विवार्षिक समारोह का आयोजन 8 से 10 नवम्बर तक किया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य पर हमीरपुर के आर्य समाज मंदिर में हवन करके समारोह का शुभारंभ किया. इसके उपरांत आर्य समाज के स्वयं सेवकों और डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों व अध्यापकों ने हमीरपुर बाजार में शोभायात्रा निकली गई. 

CM सुक्खू के समोसा विवाद की CID जांच मामले को लेकर नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा ने ली चुटकी

इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के स्कूल बैंड ने गांधी चौक पर अपनी प्रस्तुति भी दी. शोभा यात्रा के दौरान आर्य समाज से जुड़े अनुयायियों ने शोभा रथ में विभिन्न बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया. जानकारी के अनुसार, आर्य समाज मंदिर में आयोजित हो रहे वार्षिक समारोह के दौरान आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वान ज्ञान गंगा पर प्रवचन भी देंगे. इस दौरान अचार्य शैलेश मुनि, श्रीमती संगीता आर्य तथा वीरी सिंह आर्य विशेष रूप से महर्षि दयानंद सरस्वती के बताए गए मार्गों का व्याख्यान करेंगे. 

आर्य समाज संस्थान हमीरपुर के योग नंदा ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 जयंती के द्विवार्षिक जयंती ज्ञान गंगा पर्व के रूप में मनाई जा रही है.  उन्होंने बताया कि आर्य समाज हमीरपुर के द्वारा इसी के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद ने समाज को अंधविश्वास पाखंड को दूर करने के अलावा जाति प्रथा को खत्म करना, सती प्रथा को खत्म करने तथा कन्या की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news