AICC राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे 25 मई को, तो प्रियंका गांधी 29 को हिमाचल में करेंगी चुनावी जनसभा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2260533

AICC राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे 25 मई को, तो प्रियंका गांधी 29 को हिमाचल में करेंगी चुनावी जनसभा

Shimla Congress News: हिमाचल में आखिरी चरण के मतदान को लेकर  मल्लिकाअर्जुन खड़गे 25 मई को, राहुल गांधी 26 मई को हिमाचल में जनसभा और रैलियां करेंगे. 

AICC राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे 25 मई को, तो प्रियंका गांधी 29 को हिमाचल में करेंगी चुनावी जनसभा

Shimla Congress: हिमाचल प्रदेश में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की प्रस्तावित जनसभाएं तय कर दी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 25 मई को तो पार्टी महासचिव 29 व 30 मई को चुनावी जनसभाएं करेंगीं.  यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल ने दी. 

उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक पार्टी के सभी स्टार प्रचारक सभी जिलों में बड़ी चुनावी जनसभाएं करेंगे. पार्टी के सभी स्टार प्रचारक 27, 28, 29 व 30 मई को सभी जिलों में रैलियां करेंगे. स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, शशिथरूर, सचिन पायलट समेत प्रभारी राजीव शुक्ला, संगठन महासचिव वेणुगोपाल, आनंद शर्मा व सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत सभी 40 नेता सभी संसदीय क्षेत्रों में बड़ी रैलियां करेंगे. 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली 25 व 27 मई को शिमला के रोहड़ू में प्रस्तावित है जबकि स्टार प्रचारक व महासचिव प्रियंका गांधी 29 व 30 मई को मंडी, शिमला और सोलन में बड़ी रैलियां करेंगी. वहीं स्टार प्रचारक व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की 26 मई को ऊना व नाहन में चुनावी जनसभा प्रस्तावित है. प्रियंका गांधी की शिमला के रोहड़ू व नेरवा में चुनावी रैली प्रस्तावित की गई है. इसके अलावा अन्य स्टार प्रचारकों का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है. 

हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि चुनावी जनसभाओं के दौरान पार्टी के न्याय पत्र और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से पहले पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल में आने पर स्वागत है, लेकिन जिस तरह का नकारात्मक रवैया उनका आपदा के समय हिमाचल के साथ रहा है.  उस दौर को याद कर पीएम मोदी को जरूर जवाब देना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि अक्सर हिमाचल को दूसरा घर बताने वाले मोदी जी ने आपदा के समय हिमाचल की जनता के साथ क्यों भेदभाव किया. कल प्रदेश की जनता उनसे सवाल जरूर पूछेगी.  वहीं, खजाना खाली होते हुए भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों की दिन रात सहायता की और इसके अलावा 4500 करोड़ रुपए का आपदा राहत कोष भी बनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है कि जनता के हित के लिए किसने काम किया है और किसे सत्ता में रहना चाहिए किसे नहीं. 

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Trending news