HP Winter Session: धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, DC ने दिए निर्देश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2536922

HP Winter Session: धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, DC ने दिए निर्देश

Himachal Winter Assembly Session: धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान डीसी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. 

HP Winter Session: धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, DC ने दिए निर्देश

Dharamshala News: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए उचित प्रबंधों और व्यवस्थाओं को लेकर आज शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, अतिरिक्त पुलिस वीर बहादुर, एडीएम डॉ. हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. 

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रस्तावित है. इसी के दृष्टिगत सभी विभाग विधानसभा सत्र के सफल संचालन हेतु अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर समय से अपनी तैयारियां पूरी कर लें. 
   
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खान-पान, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई. 

हेमराज बैरवा ने सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए समुचित प्रबन्ध करने को कहा. उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि भी उचित व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर विधानसभा परिसर तथा इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने विधानसभा सत्र के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टाण्डा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए. 

सरकार में नहीं है विपक्ष का सामना करने की हिम्मत, पहली बार बुलाया गया सबसे छोटा विधानसभा सत्र- रणधीर शर्मा

उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन सम्पर्क, अग्निश्मन, परिवहन सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी जानकारी ली एवं सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news