Nalagarh Crime News: बद्दी के तहत चक्का मार्ग पर स्थित एक ज्वेलरी शॉपकीपर पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है साफ एक नेपाली किस तरह दुकान में घुसकर तेज हथियार से जानलेवा हमला करता है.
Trending Photos
Nalagarh Crime News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत चक्का मार्ग पर स्थित एक ज्वेलरी शॉपकीपर पर जानलेवा हमला 3 जनवरी को हुआ. वहीं, इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, अब ज्वेलरी शॉपकीपर पर हमले का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
हमलावर ने एलइडी कर दी बंद
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह प्रेम नामक नेपाली दुकान के अंदर घुसता है और उसके बाद दुकान के अंदर लगी एलइडी बंद करता है और इर्द गिर्द घूमने के बाद ज्वेलरी शॉपकीपर पर तेज हथियार से हमला कर देता है. हालांकि ज्वेलरी शॉपकीपर अपने बचाव में एक कोई चीज उसके ऊपर फैंकता है, लेकिन उसके बावजूद भी वह लगातार तेजधार हथियार से हमला करता रहता है.
दुकानदार पर तेजधार हथिहार से हमला
वहीं, उसके बाद फिर जब दुकानदार फ्रंट काउंटर की और आता है तो उसके ऊपर फिर हमला किया जाता है तो दुकानदार अंदर रखी हॉकी निकाल कर उसके ऊपर जवाबी कार्रवाई करता है, लेकिन इसके बावजूद भी वह हमले से पीछे नहीं हटता और वह काउंटर के बीच घुसकर उसके ऊपर तेजधार से लगातार हमला कर देता है, जिससे वह गंभीर घायल हो जाता है और उसके बाद यह सीसीटीवी फुटेज बंद हो जाती है. इस पूरे हमले में दुकानदार की तीन उंगलियां कट जाती है.
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कही ये बात
इस बार में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा का कहना है कि दुकानदार के साथ प्रेम नामक नेपाली का किसी बात को लेकर विवाद था, जिसके बाद उसने ज्वेलरी शॉपकीपर पर तेज हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. जिसे पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़