Nalagarh News in Hindi: दो सगी बहनों ने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत देकर एससी एसटी एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग उठाई है.
Trending Photos
Nalagarh News: देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में एससी (SC) समाज के लोगों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नालागढ़ के एक अवस्थी आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज में सामने आया है. जहां पर एससी समाज से संबंध रखने वाली दो सगी बहनों ने कालेज प्रशासन पर जाति सूचक शब्द बोलकर गाली गलौज करने एवं मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोपित लगाए हैं.
पीड़ित बहनों का कहना है कि वह काफी लंबे समय से कॉलेज की प्रिंसिपल और उनकी प्रोफेसर द्वारा प्रताड़ना का शिकार हो रही थी और उन्हें इस कदर नीच जाति के नाम पर गाली देकर प्रताड़ित किया जाता था. उन्हें क्लास में भी अलग बिठाया जाता था और अब तो हद तब होगी कॉलेज की प्रिंसिपल और क्लास टीचर ने उनके ऊपर एक कमरे में बंद करके मारपीट शुरू कर दी, जिसके कारण वह अब अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. उन्होंने अब पुलिस थाना नालागढ़ का रुख किया है, जहां पर उन्होंने पुलिस थाना नालागढ़ प्रभारी को एक शिकायत देकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग उठाई और साथ ही उन्होंने मामले में जाति सूचक शब्द कहने पर एससी एसटी एक्ट लगने की भी मांग उठाई है.
इसके अलावा कॉलेज की प्रिंसिपल एवं आरोपी प्रोफेसर को भी सस्पेंड करने की गुहार लगाई गई है. मीडिया को अपना दर्द बयां करते हुए पीड़ित दोनों सगी बहने कहती है कि वह इस कॉलेज की नर्सिंग छात्राएं हैं और बहुत गरीब घर व अनुसूचित जाती से संबध रखती हैं और सरकार द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप के तहत परीक्षण ले रही हैं. उन्हें स्कॉलरशिप तहत दी जा रही सुविधाओं से भी कॉलेज प्रशासन द्वारा वंछित किया जा रहा है. साथ ही कॉलेज प्रशासन द्वारा उनसे लगातार अलग से फीस के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर जलील कर अलग बिठाया जाता. जिस कारण उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस और नालागढ़ प्रसाशन को दी है.
वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल शुभा भारद्वाज ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारा है और कहा कि कॉलेज में बहुत सारे छात्र विभिन्न जाति के छात्र-छात्राएं प्ररिशिक्षण ले रहे हैं और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. रही बात इन छात्रों की वह कॉलेज में नियमित तौर पर कॉलेज नहीं आ रही है. जब उनसे बोला गया तो उन्होंने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत हिमाचल विश्वविधालय शिमला में कर दी है.
वहीं, इस मामले को लेकर गुरुवार को एससी समाज के लोगों में खास रोष देखने को मिला. एससी समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने एकत्रित होकर एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा. मामले की पुष्टि नालागढ़ एस.एच.ओ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहां की अनुसूचित जाति की छात्राओं के साथ प्रताड़ना के मामले को लेकर प्रधानाचार्य व प्रोफेसर के खिआफ मामला दर्ज कर लिया है.