Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2596941

Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन

Una News: ऊना पुलिस ने एक बिजनेसमैन से गैंगस्टर के गुर्गो द्वारा फिरौती लेने के मामले में संज्ञान लेते हुए खुद एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गैंगस्टर के गुर्गों ने बिजनेसमैन से फिरौती मांगी. इस मामले में संज्ञान लेते हुए हिमाचल पुलिस ने खुद एफआईआर दर्ज की है. एसपी ऊना राकेश सिंह ने जिला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फिरौती लेने के मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा खुद संज्ञान लिया गया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या किसी बिजनेसमैन को किसी भी प्रकार की कोई फिरौती के लिए अगर फोन आता है तो वह इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं. अगर वह इसकी सूचना गुप्त रूप से भी देना चाहें तो उनकी सूचना को गुप्त रखा जाएगा.

DC और SP शिमला ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

इसके साथ ही कहा कि पंजाब पुलिस के साथ वह संपर्क में है. पुलिस ने मीडिया की रिपोर्ट्स के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की है. मामला दर्ज होने के बाद अब जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी एक बिजनेसमैन को फिरौती मांगने का फोन आया था, जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

अब इस मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है. इस मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. ऊना पुलिस अब पंजाब पुलिस के साथ भी बातचीत करेगी, कि उन्होंने फिरौती मामले में क्या कारवाई की है. अगर उन्होंने इस मामले में किसी को अरेस्ट भी किया है तो पुलिस उससे जांच पड़ताल के लिया ऊना भी लाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news