Chamba News: पधरोटू में सरकारी सीमेंट बेचने वाले उप प्रधान और उसे खरीदने वाले उसके पड़ोसी पर विजिलेंस ने कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
Chamba News: पधरोटू के तबेला गांव में सरकारी सीमेंट बेचने और उसे खरीदने के मामले में विजिलेंस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस गैर कानूनी कार्य को कोई और नहीं बल्कि क्षेत्र का उप प्रधान अंजाम दे रहा था जबकि सरकारी सीमेंट खरीदने वाला उप प्रधान का पड़ोसी है.
बहरहाल विजिलेंस विभाग चंबा ने तबेला गांव में बरामद सरकारी सीमेंट बेचने के मामले में उप प्रधान को अरेस्ट कर लिया है जबकि खरीदने वाले व्यक्ति के मौका-ए-वारदात पर नहीं मिलने के कारण उससे पूछताछ करनी अभी बाकी है.
विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि विजिलेंस विभाग ने जहां पर से सरकारी सीमेंट बरामद किया है. उस सीमेंट को उप प्रधान ने एक निजी स्टोर में रखा था. छापेमारी के दौरान सरकारी सीमेंट के 62 बैग के अलावा कुछ अन्य बैगों में भी भरकर रखा गया सीमेंट मिला है.
इस संदर्भ में मौका-ए-वारदात पर बुलाकर उप प्रधान से पूछताछ करने पर किसी भी तरह का दस्तावेज वो पेश नहीं कर पाएं. यही नहीं पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि पड़ोस में जिस घर का निर्माण कार्य चल रहा है. वहां पर भी उन्होंने ही सीमेंट बेचा है.
बहरहाल, वहां पर भी विजिलेंस विभाग की टीम ने जब रेड की तो वहां पर भी सरकारी सीमेंट मिला, जिसका निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था तो वहीं कुछ सीमेंट सरकारी बैग काटकर दूसरे बैगों में भरा गया था. विभागीय टीम को मौके पर से 72 सरकारी सीमेंट के खाली बैग मिलें हैं .
इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी उप प्रधान को अरेस्ट किया गया है. इसके अलावा जिस निर्माणाधीन मकान का कार्य चल रहा था. उसके मौका-ए-वारदात पर मौजूद नहीं होने के कारण उससे पूछताछ की जानी अभी बाकी है.
रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा, चंबा