Jalandhar News in Hindi: जालंधर में 2 दिन पहले पिस्तौल के बल पर Wine Shop से लाखों की नगदी की लूटी गई थी. जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है.
Trending Photos
Jalandhar News: जालंधर में 2 दिन पहले पिस्तौल के बल पर Wine Shop से लाखों की नगदी की लूट का मामला सामने आया था. जिसकी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस कमिश्नर कुलदीप ने बताया कि डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क, एडीसीपी-2 भूपिंदर सिंह, एडीसीपी इनवेस्टिगेशन परमजीत की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के ईंचार्ज हरजिंदर ने 66 फुटी रोड़ के नजदीक क्यूरो मॉल जालंधर द लिक्वर ग्रेंटस ट्रेडर वाइन शॉप में पिस्तौल के बल पर लुटेरों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
सीआईए स्टाफ ने उक्त आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की तो उक्त आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्टल, .32 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया 28 अक्टूबर को मुंह ढके हुए 2 आरोपी शराब की दुकान में घुसे. इस दौरान एक आरोपी ने दुकानदार से विस्की का रेट पूछा और दूसरे ने पिस्तौल निकाल ली. इस दौरान आरोपियों ने दुकानदार को पिस्तौल के बल पर डराकर उसकी तिजौरी से पैसे निकाल लिए और शराब की बोतलें निकाल कर ताजपुर की ओर फरार हो गए.
जिसके बाद सीएआई स्टाफ की स्पेशल टीमों को वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए तैनात किया गया. इस दौरान घटना को ट्रेस करते हुए पुलिस गुरमेहर कालोनी में पहुंची तो एक बाइक सवार दशमेश नगर भार्गव कैंप की ओर आता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान सीआईए स्टाफ ने उसे रुकने का इशारा किया. वहीं, बाइक सवार ने बाइक पीछे की ओर घुमा ली और फरार होने लगा. हालांकि, इस दौरान वह गिर गया.
जिसके बाद उक्त आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली और पुलिस को जान से मारने की नीयत से उसने फायरिंग कर दी. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक गोली आरोपी की टांग पर लगी. घायल आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया.
घायल स्वर्ण सिंह उर्फ मनी डोन को ईलाज के अस्पताल दाखिल करवाया गया. आरोपी से सख्ती से पूछताछ के दौरान उसके दूसरे साथी को भी पुलिस ने काबू लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला है कि उक्त आरोपी नशे का आदि है और वह एक माह पहले ही एक केस में जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था.
केस में आरोपी ने बस स्टैंड के पास लक्की गिल का गोलियां मारकर कत्ल किया था. आरोपी शेरू ग्रुप से साथ जुड़ा हुआ है. जिसकी दुश्मनी पंचम गैंग से है. दोषी स्वर्ण का साथी बुद्धु जेल में बंद है. जिसपर 3 कत्ल के केसों के अलावा अन्य मामले दर्ज है.पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने पिस्तौल अपने अन्य साथी हरजिंदर सिंह निवासी कपूरथला से ली थी. जिससे उसने कई वारदातों को अंजाम देना था.