Punjab News: 'सरकार आपके द्वार'! पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1699707

Punjab News: 'सरकार आपके द्वार'! पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Maan Latest News) ने जालंधर में हुए लोकसभा उपचुनाव 2023 में पार्टी को समर्थन देने और सुशील कुमार रिंकू को मौका देने के लिए जालंधर के लोगों का धन्यवाद किया.

Punjab News: 'सरकार आपके द्वार'! पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले

Punjab Cabinet Meeting Decisions News in Hindi Today: पंजाब सरकार की ओर से 'सरकार आपके द्वार' की पहल के तहत आज यानी बुधवार को जालंधर में पंजाब कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Maan Latest News) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन फैसलों की जानकारी साझा की. इस बीच जालंधर के लोगों को भी बड़ी सौगात (Jalandhar News) दी गई.

सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Maan Latest News) ने जालंधर में हुए लोकसभा उपचुनाव 2023 में पार्टी को समर्थन देने और सुशील कुमार रिंकू को मौका देने के लिए जालंधर के लोगों का धन्यवाद किया.

Punjab Cabinet Meeting Decisions News in Hindi Today: पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले

- आबकारी विभाग में 18 नवीन पदों की स्वीकृति

- सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज पटियाला, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल, सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसी को होशियारपुर रविदास यूनिवर्सिटी में मिला दिया गया है.

- माल पटवारी के ट्रेनिंग में काफी समय लगता था, इसमें लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगता था और वह डेढ़ वर्ष भी उनके प्रोबेशन पीरियड में गिना जाता था और इसे केवल ट्रेनिंग माना जाता था. पंजाब सरकार ने इसे बदलकर एक साल का ट्रेनिंग पीरियड कर दिया है, लेकिन वह एक साल प्रोबेशन पीरियड में गिना जाएगा. 

- ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत पशुपालन विभाग के 582 पशु चिकित्सालयों में 497 सफाई कर्मचारी सेवा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं. इनमें किसी की तनखाह 6000 तो किसी की 12000 है. अब सफाई कर्मचारियों की सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी गई है और 497 कर्मचारियों को समान वेतन मिलेगा.

- पंजाब सरकार की ओर से वादा किया गया था कि पीएयू के मास्टर कैडर के वैज्ञानिकों को यूजीसी के मुताबिक संशोधित वेतनमान दिया जाएगा। उस वादे को पूरा करते समय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि इसके बाद लुधियाना की GADVASU यूनिवर्सिटी की बारी आएगी. अपने वादे को पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि लुधियाना की GADVASU यूनिवर्सिटी में मास्टर या मास्टर कैडर के बराबर जितने कर्मचारी हैं, उन्हें UGC के अनुसार संशोधित वेतनमान में लिया गया है. "अगली बार PTU की बारी होगी," सीएम मान (Punjab CM Bhagwant Maan Latest News) ने वादा किया. 

- मानसा के गोविंदपुरा में बिजली के लिए जमीन अधिग्रहीत की गई, वहां सोलर व रिन्यूवल एनर्जी के लिए अनुमति मिल गई है.

यह भी पढ़ें: Chandigarh Driving license online: चंडीगढ़ में कैसे ऑनलाइन बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस? जानिए आसान प्रक्रिया

- जालंधर शहर को रौशन करने के लिए (Jalandhar News) नगर निगम जालंधर के कमिश्नर को आज 95 करोड़ 16 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. चाहे सड़कें हों, स्ट्रीट लाइटें हों, सीवरेज हों, नई सड़कों का निर्माण हो या कूड़े के ढेर की मरम्मत, सांसद सुशील कुमार रिंकू के शपथ लेने से पहले ही जालंधर के लोगों के विकास के लिए पहली किश्त दे दी गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि किस काम के लिए कितना पैसा लगेगा, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने जालंधर को चमकाने का वादा किया था, उसे हमें पूरा करेंगे. 

- आदमपुर हाईवे को लेकर लोगों को परेशानी हो रही थी. ठेकेदार भाग गया था जिससे काम अधूरा रह गया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि "मैं जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले रोड शो के दौरान वहां गया था और लोगों से कहा था कि 'परिणाम कुछ भी हो, सड़क बनाना मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए आज मैं उस जिम्मेदारी को निभाते हुए आदमपुर सड़क बनाने का काम शुरू कर रहा हूं. यह काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा.'"

यह भी पढ़ें: Rajpura gurudwara beadbi news: चप्पल पहन गुरुद्वारा साहिब पहुंचा शख्स, लोगों और गुरुघर के अनुचरों ने युवक की जमकर की पिटाई, CCTV में कैद सारी घटना

Trending news