Barnala News: बरनाला जिले में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित, गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दिया ये संदेश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2357272

Barnala News: बरनाला जिले में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित, गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दिया ये संदेश

Barnala News: संगरूर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने रविवार को बरनाला में पौधे लगाए. उन्होंने पेड़ लगाकर शहर निवासियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए लोगों से पेड़ लगाने की अपील भी की. 

 

Barnala News: बरनाला जिले में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित, गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दिया ये संदेश

देवेंद्र शर्मा/बरनाला: पंजाब के बरनाला में संगरूर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पौधे लगाकर शहर निवासियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य भर में 5 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं. बरनाला जिले में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पंजाब के पूर्व खेल मंत्री ने ओलिंपिक टीम में हॉकी टीम का पहला मैच जीतने पर खुशी जताई और कहा कि टीम के कप्तान भी पंजाबी हैं और ज्यादातर खिलाड़ी भी पंजाबी हैं. पूरी हॉकी टीम बहुत मजबूत है, जिसके चलते पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

मीत हेयर ने कहा कि बरनाला जिले के काहनेके गांव का अकशदीप सिंह वॉक इन रेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर ओलंपिक में गया है, जिससे अब उन्हें पदक जीतने की भी उम्मीद है. इसके साथ ही कहा कि उन्होंने बरनाला से जुड़े तीन अहम मुद्दों पर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बातचीत की है, जिसमें उन्होंने बरनाला के बड़बर गांव और चीमा-जोधपुर गांव में फ्लाईओवर बनाने का मुद्दा उठाया है, वहीं बरनाला की बाहरी सड़कों को चौड़ा करने की मांग उठाई है.

ये भी पढे़ं- Shimla से राष्ट्रपति निवास तक का मुफ्त सफर, 15 किलोमीटर की दूरी तक नहीं लगेगा किराया

मीत हेयर ने बरनाला जिमनी चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी हाईकमान ने इस चुनाव के लिए प्रभारी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है. क्षेत्र की जनता ने मुझे लगातार तीन बार इस क्षेत्र से जिताया है. शहर के लोगों से बहुत प्यार मिला. आम चुनाव में पार्टी के जिस भी कार्यकर्ता को मैदान में उतारा जाएगा, वह बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल करेगा.

उन्होंने बरनाला निवासियों से अपील की है कि आम लोगों को पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों की देखभाल करने का भी प्रयास करना चाहिए ताकि ये पौधे पेड़ बन सकें और हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें. उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को अच्छा वातावरण देने के लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. मीत हेयर ने कहा कि बरनाला के बड़बर गांव और चीमा-जोधपुर गांव में फ्लाईओवर निर्माण का मुद्दा उठाया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news