बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त टी20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और आईसीसी टी20 रैंकिंग में उनके 908 पॉइंट हैं.
Trending Photos
ICC Awards 2022, T20I Cricketer of the Year Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है क्यूंकि आईसीसी ने उनको मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर 2022 का इनाम दिया है.
ICC मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयार का अवॉर्ड 2021 से मिलना शुरू हुआ और सबसे पहले यह अवॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मिला था. इसके बाद 2022 में इस अवार्ड से SKY यानी सूर्यकुमार यादव को सम्मानित किया गया है.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त टी20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और आईसीसी टी20 रैंकिंग में उनके 908 पॉइंट हैं. यह उपलब्धि उन्होंने पिछले साल ही हासिल कर ली थी.
2022 में टी20 में सूर्यकुमार यादव ने मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाए थे. कुछ लोगों ने तो उन्हें Mr 360 का नाम भी दे दिया था. 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में 187.43 के स्ट्राईक रेट के साथ 31 मैचों में 1164 रन बनाए और उनका एवरेज 46.56 का था. यहां यह बताना जरुरी है कि दुनिया में एक साल के अंदर टी20 में 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.
2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी 20 में 68 छक्के लगाए और इसके साथ ही एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. 2022' में उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें: Pathaan movie star cast fees: जानें फिल्म 'पठान' के लिए शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन ने कितनी फीस ली
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2022 में 6 पारियों में 3 अर्द्धशतक लगाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190 के करीब था और औसत 60 का रहा था.
यह भी पढ़ें: Abdu Rozik news: Bigg Boss 16 के बाद अब 'बिग ब्रदर यूके' में नज़र आएंगे अब्दु रोजिक!