Naina Devi Mandir में दो दिन से लगातार हो रही बारिश, तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक आई गिरावट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2578556

Naina Devi Mandir में दो दिन से लगातार हो रही बारिश, तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक आई गिरावट

Naina Devi Mandir: बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने के बावजूद यहां लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. स्थानीय दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं की सहूलियत के चलते ठंड से राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं. 

 

Naina Devi Mandir में दो दिन से लगातार हो रही बारिश, तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक आई गिरावट

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की ऊंची पहाड़ी पर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में बीते दो दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है. सर्दियों के इस मौसम में लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं पंजाब, हरियाणा सहित देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. 

शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में अन्य राज्यों से आ रहे हैं. श्रद्धालु जहां इस ठंड के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं, वहीं तेज बारिश और धुंध कुछ हद तक परेशानी का सबब भी बनी हुई है. वहीं नैनादेवी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते जहां दिन में ही अंधेरा सा छा गया है. साथ ही विजिबलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को दिन के समय लाइट जलाकर धीमी गति से गाड़ी चलानी पड़ रही हैं. वहीं पूरे इलाके में पिछले दो दिनों से आसमान में बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली भी कड़कती रही. 

Manali Snowfall: मनाली-सोलंग वैली में भारी बर्फबारी के बीच 12 km लंबा ट्रैफिक जाम

यहां तेज बारिश का दौर भी लगातार जारी है, लेकिन भारी बारिश के बावजूद भी अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं के मां नैनादेवी के दरबार में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इससे कहीं ना कहीं भक्तों की आस्था इस तेज बरसात पर भारी पड़ती नजर आ रही है. वहीं नैनादेवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बारिश से बचाव के लिए बरसाती और चादर ओढ़ कर दर्शनों के लिए लंबी लाइनों में खड़े नजर आए और अपनी बारी आने पर ही माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि दो दिन की इस भारी बारिश के बाद श्री नैनादेवी में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसे देखते हुए स्थानीय दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं को ठंड से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बीते दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है, जिसे देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए अलाव जलाए हैं ताकि उन्हें कुछ हद तक ठंड से राहत मिल सके. 

Himachal Pradesh में हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच पर्यटकों से की गई अपील

वहीं नैनादेवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि नैनादेवी में इस बार ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है, जिससे उम्मीद से ज्यादा ठंड भी बढ़ गई है. इसके बावजूद इससे माता रानी के दरबार में भक्तों का तांता लगातार लगा हुआ है. श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना का रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news