Asia Cup prize Money: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों की बल्ले बल्ले हो गई क्योंकि उन्हें धनराशि के तौर पर भारी भरकम रकम अदा की गई है.
Trending Photos
Asia Cup prize Money: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब श्रीलंका (Srilanka) ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को 23 रन से हराया. इस तरह श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट के आधिकारिक होस्ट श्रीलंका ने 6 विकेट पर 170 रन बनाए. जवाब में पाक टीम आखिरी गेंद पर 145 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए बल्ले से भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) और गेंद से प्रमोद मदुशान (Pramod Madushan) के साथ वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कमाल किया. इस शानदार जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पैसों की बारिश कर दी.
यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर भी क्यों एशिया कप हार गया पाकिस्तान; ये हैं बड़ी वजह
चैंपियन (Champion)
टूर्नामेंट का खिताब श्रीलंका ने जीता. जिसे धनराशि के तौर पर 1.5 लाख डॉलर मिले. भारतीय रुपये में इसकी वैल्यू करीब 1.20 करोड़ रुपये होती है.
रनर-अप (Runner Up)
टूर्नामेंट का रनर-अप पाकिस्तान रहा. जिन्हें 75 हज़ार डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये धनराशि मिली.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player Of the Tournament)
एशिया कप 2022 के दूसरे सबसे कामियाब गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला. इसके लिए उन्हें 11.94 लाख रुपयों से नवाज़ा गया.
प्लेयर ऑफ द फाइनल (Player of the Final)
तूफानी बल्लेबाजी करने वाले भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्हें 4 लाख की धनराशि मिली.
सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों कि लिस्ट में मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 281 रन, विराट कोहली (भारत) - 276 रन और इब्राहिम ज़ादरान (AFG) - 196 रन के साथ शामिल हैं.
सबसे ज़्यादा विकेट बनाने वालों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 11 विकेट, वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 9 विकेट और शादाब खान (पाकिस्तान)- 8 विकेट के साथ लिस्ट में शामिल हैं.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.