IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए दो टीमें; इस युवा खिलाड़ी को मिला टीम की कमान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1877984

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए दो टीमें; इस युवा खिलाड़ी को मिला टीम की कमान

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. ये सीरीज विश्व कप शुरू होने से पहले आखिरी सीरीज होगी. दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत अहम है.

 

IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए दो टीमें; इस युवा खिलाड़ी को मिला टीम की कमान

IND vs AUS: ICC वनडे विश्व कप 2023 में  सिर्फ  तीन सप्ताह का वक्त बचा है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है.  भारत वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलेगा. ये सीरीज  22 सितंबर से शुरू होगा.  हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को आराम दिया है. जबकि दो मैचों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेट कीपर केएल राहुल संभालेंगे. वहीं रोहित शर्मा, पंड्या और विराट कोहली आखिरी मैच में वापसी करेंगे.

वनडे में लगभग बल्लेबाजी कॅाम्बिनेशन तय हो गया है. शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा या बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में ओपनिंग की थी. हाल  में किशन ने टीम की सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

अगर मिडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. जबकि भारत वर्ल्ड कप से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का फिटनेस परखने चाहेगा क्योंकि एशिया के दौरान पीठ में फिर से परेशानी हुई थी.ऑलराउंडरों की बात करें तो हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ये जिम्मेदारी संभालते हुए नज़र आएंगे.
 
विचंद्रन अश्विन की टी20 क्रिकेट में टीम में वापसी 
गेंदबाजी की जिम्मेदारी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव संभालेंगे. इस बीच, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टी20 क्रिकेट में टीम में वापसी हुई है. जानकारों का मानना है कि ऑफ स्पिनर को भी विश्व कप टीम में शामिल कर सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Trending news