IND Vs NZ: वानखेड़े में जख्म होगा हरा या न्यूजीलैंड के 12 साल के दर्द पर लगेगा मरहम, जानें रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2495844

IND Vs NZ: वानखेड़े में जख्म होगा हरा या न्यूजीलैंड के 12 साल के दर्द पर लगेगा मरहम, जानें रिकॉर्ड

IND Vs NZ 3rd Test in Mumbai:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया में न्यूजीलैंड से ये सीरीज 0-2 से हार गई है. वानखेड़े में कीवी टीम को जीतना बहुत मुश्किल होगी. आइए जानते हैं आखिर टीम इंडिया को वानखेड़े हराना मुश्किल क्यों है?     

IND Vs NZ: वानखेड़े में जख्म होगा हरा या न्यूजीलैंड के 12 साल के दर्द पर लगेगा मरहम, जानें रिकॉर्ड

IND Vs NZ 3rd Test in Mumbai: भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को घर को करारा झटका लगा है. मेजबान टीम ये सीरीज 0-2 से हार गई है. अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज का अंत शानदार करना चाहेगा. वहीं, मेहमान कीवी टीम भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

लेकिन, न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही टीम इंडिया को उनके घर पर न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट में हरा दिया हो, लेकिन मुंबई में टीम इंडिया को हराना बहुत मु्श्किल है.  

दरअसल,  वानखेड़े में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया इस ग्राउंड पर पिछले 12 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है. खास बात यह है कि इस मैदान पर आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था.  दिसंबर 2021 में खेले गए इस मैच में भारत ने 372 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, जो कीवी टीम के लिए सबसे शर्मनाक हार में से एक है. 

वानखेड़े में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
वहीं, वानखेड़े में टीम इंडिया को आखिरी बार 2012 के नवंबर महीने में इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से यहां पर खेले गए तीन मैचों में भारतीय टीम नेजीत हासिल की है.  भारत ने  इन तीनों मैचों में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराया है. 

यह भी पढ़ें:- सभी 10 टीमों के रिटेंशन की तस्वीरें साफ, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे रिटेन?

टीम इंडिया का पलड़ा भारी 
अगर वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने यहां अब तक कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें से 12 मैचों में जीत हासिल की है और 7 मुकाबलों में हार मिली है,  जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम ने अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच जीत मिली है.

भारत और न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:-

भारतीय स्क्वाड  ( Indian Squad )
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान),  वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड की टीम ( New Zealand Squad ) 
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, डेवोन कॉन्वे, डेरियल मिचेल, एजाज पटेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी,  बेन सियर्स, विल यंग. 

Trending news