IPL Mega Auction 2025: ऋषभ पंत ने कुछ ही मिनट बाद तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड, LSG ने 27 करोड़ की लगाई बोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2529146

IPL Mega Auction 2025: ऋषभ पंत ने कुछ ही मिनट बाद तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड, LSG ने 27 करोड़ की लगाई बोली

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है, जो सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. पहले दिन के नीलामी में आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके. उनपर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. इससे कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर सबसे महंगे बिके थे.  PBKS ने उन्हें ₹26.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा था.  

 

IPL Mega Auction 2025: ऋषभ पंत ने कुछ ही मिनट बाद तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड, LSG ने 27 करोड़ की लगाई बोली

IPL Auction 2025 : पंजाब किंग्स ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए इस लीग के पिछले सभी महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल नीलामी के इतिहास में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर सबसे ज्यादा की बोली लगाई. PBKS ने उन्हें ₹26.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा है. लेकिन अय्यर का ये रिकॉर्ड का कुछ ही मिनट तक रहा.  अब ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. जो IPL के इतिहास का अज तक सबसे महंगा खिलाड़ी है. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 पिछले साल मिचेल स्टार्क के ₹24.75 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लेकिन इस बार इससे दो खिलाड़ी महंगे बिके हैं. वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ₹18 करोड़ मिले.अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ने के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. वहीं,  कगिसो रबाडा पर गुजरात टाइटंस ने ₹10.785 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. रबाडा पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन, पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. रबाडा को इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने साथ लाने की कोशिश की. लेकिन, वे इसमें नाकाम रहे और जीटी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत और पीबीकेएस ने श्रेयस अय्यर पर भारी भरकम कीमत लगाकर अपने साथ जोड़ने का मकसद साफ दिख रहा है कि वे अगले सीज़न में अपने-अपने टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.

शमी पर हैदराबाद ने लगाई बोली 
मोहम्मद शमी अब सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. उनपर हैदराबाद बड़ा दांव लगाया है. फ्रेंचाइजी ने शमी पर 10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वो इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. वहीं, इसके अलावा डेविड मिलर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दांव लगाया है. लखनऊ ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

आज 84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछली बार नीलामी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ₹24.75 करोड़ में खरीदा था.  इस बार में निलामी में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें से 48 कैप्ड भारतीय हैं जबकि 193 विदेशी कैप्ड खिलाड़ी हैं. जेद्दा में होने वाले इन दो दिवसीय आईपीएल नीलामी 2025 में पहले दिन यानी आज सिर्फ 84 टॉप क्रिकेटरों पर बोली लगेगी. 

 

Trending news