Sambhal News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मदरसों में गणतंत्र दिवस मनाया गया. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संभल के मदरसों से देशभक्ति की अनूठी तस्वीर सामने आई है. इसी कड़ी में संभल जिले में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया है.
Trending Photos
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर चल रहे विवाद के बीच देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संभल के मदरसों से देशभक्ति की अनूठी तस्वीर सामने आई है. संभल हिंसा की घटना को नजरअंदाज करते हुए संभल के मदरसों में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजे, देशभक्ति के गीतों के साथ शान से तिरंगा फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया. देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसे के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने छात्रों को देशभक्ति और धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ाया.
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद यूपी का संभल इन दिनों तनावपूर्ण हालातों का सामना कर रहा है, लेकिन आज देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संभल हिंसा मामले को नजरअंदाज करते हुए शहर में सरकारी और निजी संस्थानों के साथ-साथ आम लोगों ने भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया.
देशभक्ति के जज्बे से सराबोर नजर आए सभी लोग
देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभल के मदरसे भी देशभक्ति के जज्बे से सराबोर नजर आए. मदरसों में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों और देशभक्ति के गीतों के साथ ही शान से तिरंगा फहराया गया. देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा इस्लामिया अजमल उलूम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ाया गया कौमी एकता का पाढ़
मदरसे के मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती नूरानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रगान गाया गया, मदरसे के छात्रों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तिरंगा लहराया. इस दौरान मदरसे के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तकरीर देकर छात्रों को देश प्रेम और कौमी एकता का पाठ पढ़ाया.
सिद्धार्थनगर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मदरसों में गणतंत्र दिवस मनाया गया है. इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नूरुल उलूम टंडवा में बड़े हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया. मदरसे के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने बच्चों को शहीदों की वीरता की गाथाएं सुनाई. साथ ही प्रधानाचार्य मोहम्मद एहसान अहमद ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.