बांग्लादेश से पाकिस्तान के लिए सीधी उड़ान, यूनुस सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2618128

बांग्लादेश से पाकिस्तान के लिए सीधी उड़ान, यूनुस सरकार का बड़ा फैसला

Bangladesh Pakistan Relation: बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से अपदस्थ होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में कई सुधार हुए हैं. हाल में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया था. 

बांग्लादेश से पाकिस्तान के लिए सीधी उड़ान, यूनुस सरकार का बड़ा फैसला

Bangladesh Pakistan Relation: पाकिस्तान में बांग्लादेश के दूतावास ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों मुल्कों के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, मोहम्मद इकबाल हुसैन ने 25 जनवरी को पेशावर में एक प्रेस वार्ता में यह बात कही.

हुसैन ने दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया और यात्रा और संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से पर्यटन, शिक्षा और व्यापार सहित मुख्तलिफ क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा. हालांकि, सीधी उड़ानों के लिए कोई समयसीमा घोषित नहीं की गई. 

पाक और बांग्लादेश के बीच संबंधों में हुए कई सुधार
गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से अपदस्थ होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में कई सुधार हुए हैं. हाल में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया था और रक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावना तलाशने के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की थी.

हाल में ही ISI चीफ ने किया था बांग्लादेश का दौरा
हाल में ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ मलिक 22 जनवरी को ढाका पहुंचे थे. दुबई से ढाका पहुंचे आईएसआई चीफ का स्वागत बांग्लादेश सेना के क्वार्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर रहमान ने किया था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के किसी भी शीर्ष अधिकारी की दशकों बाद पहली ढाका यात्रा था. आईएसआई चीफ के दौरे के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. 

वहीं, इससे पहले बांग्लादेश के हाई रैंकिंग सैन्य अधिकारी जनरल एसएम कमरुल हसन 14 जनवरी को पाकिस्तान गए थे. कमरुल ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच कुछ रक्षा समझौता हो सकता है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियां जियो पॉलिटिक्स में बदलाव के संकेत दे रही हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुझान साफतौर पर दिख रहा है, जो भारत के लिए भी चिंता का कारण है.

Trending news