Republic Day in Rajasthan: पूरे देश में आज धूमधाम से 26 जनवरी मनाई जा रही है. इसी के पेशे नजर राजस्थान के अजमेर शरीफ में भी लोग गणतंत्र दिवस के रंग में डूबे हैं. यह के मदरसों में आज काफी धूम देखनो को मिल रही है.
Trending Photos
Republic Day in Rajasthan: आज पूरे देश में 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के पेशेनजर राजस्थान के अजमेर शरीफ में यौमे जम्हूरीया के जश्ने में बड़ी धूम नज़र आई. अजमेर के ताराशाह नगर, अंदर कोट, कोटड़ा और कायड़ में हुब्बुलवतनी के नग़मे गुंजते सुनाई दिए. मदरसों और स्कूलों समेत मोहल्लों में कौमी तराना गुनगुनाया गया. मुस्लिम इलाको के कई मक़ामात पर मुल्क की आन, बान और शान तिरंगा फ़हराया गया. इस मौके पर हमवतनों ने सलामी दी और सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा नगमा भी पढ़ा गया.
मुस्लिम मोहल्लों में गणतंत्र दिया
कायड़ देहात में वाक्य दारुल उलूम फैज़ाने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़, सुन्नी दावते इस्लामी एजुकेशन एण्ड वैलफेयर ट्रस्ट के ज़रिए जश्ने जम्हूरीया का एहतमाम किया गया. जहां स्टूडेंट ने खूबसूरत कौमी तराना भी पढ़ा और वतनपरस्ती के नारे भी बुलंद किए. ताराशाह नगर हुसैनी कमेटी के सैकेट्री बदरुद्दीन कुरेशी ने बताया कि मुस्लिम मोहल्ले में जश्ने जम्हूरीया शानो शौकत से मनाया गया और आपस मे मुबारकबाद पेश की और मिठाई बांटी गई.
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया परेड का निरीक्षण
26 जनवरी के दिन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के बाद खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया. उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरा है. बागड़े ने कहा, "सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास सामाजिक-आर्थिक राजनीतिक प्रगति में हमारा मूल मंत्र है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति के रूप में उभरा है."
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फहराया झंडा
इससे पहले उदयपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया. जयपुर के बड़ी चौपड़ पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने झंडा फहराया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में तिरंगा फहराया और इससे पहले उन्होंने अमर जवान ज्योति स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.