Hamas on Trump statement: शनिवार को एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आज सुबह जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की और रविवार को बाद में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से बात करेंगे.
Trending Photos
Hamas on Trump statement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को 'पूरी तरह से खाली' करने के विचार की हमास और इस्लामिक जिहाद ने निंदा की है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के विचार को 'युद्ध अपराधों' को बढ़ावा देने वाला बताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि फिलिस्तीनी संगठन ट्रंप के गाजावासियों को मिस्र और जॉर्डन में भेजे जाने के विचार का विरोध करेगा.
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नैम ने कहा, "जैसा कि हमारे लोगों ने दशकों तक विस्थापन और वैकल्पिक होमलैंड की हर योजना को नाकाम किया है, आगे भी वे ऐसी कोशिशों को नाकाम कर देंगे." फिलिस्तीनी ग्रुप इस्लामिक जिहाद ने भी रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजावासियों को मिस्र और जॉर्डन में स्थानांतरित करने के विचार की निंदा की और इसे 'युद्ध अपराधों' को बढ़ावा देने वाला बताया.
इस्लामिक जिहाद ने की निंदा
इस्लामिक जिहाद ने ट्रंप के विचार को 'निंदनीय' बताते हुए कहा, "यह प्रस्ताव हमारे लोगों को उनकी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर करके युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा देने के अंतर्गत आता है." शनिवार को एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आज सुबह जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की और रविवार को बाद में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से बात करेंगे.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप, ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ शनिवार को अपनी कॉल के बारे में बताते हुए, "मैंने उनसे कहा कि मैं चाहूंगा कि आप और अधिक काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है, एक वास्तविक गड़बड़ है. मैं चाहूंगा कि वह लोगों को ले जाए. मैं चाहता हूं कि मिस्र भी लोगों (फिलिस्तीनियों) को ले जाए. आप डेढ़ लाख लोगों की बात कर रहे हैं, और हम बस उस पूरी जगह को खाली कर देंगे."