Jasprit Bumrah ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. पर्थ टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी जबरदस्त फायदा हुआ है.
Trending Photos
Jasprit Bumrah ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में आठ विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बनने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त फायदा हुआ है. पर्थ टेस्ट के कार्यवाहक कप्तान बुमराह गेंदबाज़ी रैकिंग में नंबर फिर से वापसी हो गई है. भारतीय तेज गेंदबाज ने टॉप पर काबिज साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को हटाकर ये उपलब्धि हासिल की है.रबाडा पर्थ टेस्ट से पहले नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ थे. इस मैच से पहले नंबर तीन पर काबिज बुमराह को दो स्थानों का फ़ायदा हुआ है. वहीं, नंबर दो पर काबिज़ ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड अब नंबर तीन पर खिसक गए हैं.
बुमराह को इस वजह से हुआ नुकसान
इससे पहले बुमराह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान पहली बार टॉप पर पहुंचे थे. अक्टूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान उन्होंने फिर से इस स्थान को हासिल किया, हालांकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बेहतर प्रदर्शन नहीं होने की वजह से वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे.
सिराज को हुआ जबरदस्त फायदा
वहीं, पर्थ टेस्ट में पांच विकेट लेकर अपने कार्यवाहक कप्तान बुमराह का अच्छा साथ देने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी तीन पायदान की छलांग लगाई है. वह अब गेंदबाज़ों की टेस्ट रैकिंग में 25वें स्थान पर आ गए हैं. टॉप 10 में बुमराह के अलावा भारत के दो और गेंदबाज़ आर अश्विन चौथे स्थान और रवींद्र जडेजा सातवें स्थान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें:- एडिलेड में भारत का कौन होगा नंबर-3 बल्लेबाज, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर?
जायसवाल को हुआ जबरदस्त फायदा
वहीं, बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी टॉप पर बने हुए हैं. हालांकि, उन्हें टीम इंडिया के युवा ऑपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपने स्थान को और मज़बूत किया है. दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसवाल के अब करियर बेस्ट 825 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह रूट से अब सिर्फ़ 78 रेटिंग अंक पीछे दूसरे पायदान पर हैं. इसके अलावा पर्थ टेस्ट में 30वां शतक लगाने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी फ़ायदा हुआ है और वह 9 स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:- पर्थ टेस्ट के शतकवीर Yashasvi Jaiswal ने किया कमाल, बने दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज