PAK Vs NZ Test: बीच मैच में पाकिस्तान ने बदला कप्तान, बाबर की जगह पूर्व कप्तान सरफराज़ को दी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1504502

PAK Vs NZ Test: बीच मैच में पाकिस्तान ने बदला कप्तान, बाबर की जगह पूर्व कप्तान सरफराज़ को दी जिम्मेदारी

Pak VS NZ: न्यूजीलैंड टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है और टेस्ट सीरीज़ खेल रहे है. मैच के तीसरे दिन अचानक पाकिस्तान को बड़ा फैसला लेना पड़ा और पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद को दोबारा कप्तान बनाया गया है. 

File PHOTO

Babar Azam, Safaraz Ahmed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. मैच का आज तीसरा दिन है और इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि बीच में मैच में पाकिस्तान को अपना कप्तान बदलना पड़ा. क्योंकि मौजूदा कप्तान बाबर आज़म की अचानक तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद सरफराज़ अहमद को कार्यवाहक कप्तान के तौर पर बाकी मैच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टेस्ट चल रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बीमारी की वजह से मैच के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे.

जराए का कहना है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ियों को वायरल फ्लू है, जिसमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं और इसीलिए वे आज के खेल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. पाकिस्तान टीम के कप्तान की गैरमौजूदगी में उपकप्तान मुहम्मद रिजवान को कप्तानी की जिम्मेदारी निभानी थी, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते पूर्व कप्तान सरफराज अहमद कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बाबर आजम के अलावा आगा सलमान भी मैदान पर मौजूद नहीं हैं जिसमें बाबर को पिछले दिनों से फ्लू है और सलमान आगा भी बीमार हैं.

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड के सामने 438 रनों का स्कोर बनाया. इसमें सलमान आगा और कप्तान बाबर आज़म ने शतकीय पारियां खेलीं. पाकिस्तान की पहली इनिंग के जवाब न्यूजीलैंड की पहली इनिंग जारी है. 58 ओवर तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट गंवाकर 194 रन बना लिए हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news