WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव करते हुए एक नया फीचर जोड़ा है. अब आप एक फोन से दूसरे फोन में एक QR कोड के जरिए अपनी पुरानी चैट ट्रांस्फर कर सकते हैं.
Trending Photos
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में अक्सर बदलाव करता रहता है. यही वजह है कि लोगों की WhatsApp में दिलचस्पी बनी हुई है. हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव यहा है कि अब आप अपने फोने के स्टेटस मे फोटो, वीडियो और टेक्ट के साथ ही इसमें अपनी वाइस रिकॉर्ड करके लगा सकते हैं.
WhatsApp ने किए बदलाव
इसी सिलसिले में WhatsApp ने एक नया अपडेट जारी किया है. अब अपने पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp चैट ट्रांस्फर करना बहुत आसान हो गया है. यह काम सिर्फ QR कोड से हो जाएगा. इसके लिए अब आपको WhatsApp क्लाउड बैकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पुराने फोन से नए फोन में इस तरह ट्रांसफर करें WhatsApp चैट
. एक फोन से दूसरे फोन में चैट ट्रांस्फर करने के लिए WiFi की जरूरत पड़ेगी. इसके जरिए दोनों फोन को कनेक्ट किया जाएगा.
. इसके लिए दोनों फोन को कनेक्ट करना होगा और वाईफाई के जरिए दोनों को जोड़ा जाएगा.
. जिस स्मार्टफोन से चैट ट्रांसफर करना है उसे ऑन करें और WhatsApp पर जाएं.
यह भी पढ़ें: आखिर क्या है Zero FIR? बिहार में नाबालिग से रेप पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की
. इसके बाद सेटिंग में जाकर चैट ट्रांसफर के ऑपशन पर क्लिक करें.
. इसके बाद QR कोड नजर आएगा. इसके बाद नए फोन से चैट हिस्ट्री को स्कैन करना होगा.
. इसके बाद नए फोन में WhatsApp इंस्टाल करना होगा. इसके बाद फोन नंबर रजिस्टर करें.
. इसके बाद QR स्कैन करें और दूसरे फोन को वाईफाई डायरेक्ट से कनेक्ट करें.
. अब चैट ट्रांस्फर करने की रिकुएस्ट को एक्सेप्ट करें. अब नए फोन में चैट ट्रांसफर हो जाएगी.
Zee Salaam Live TV: