Gaza War Update: 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,391 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 102,347 घायल हुए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza War Update: इजराइल पिछले एक साल से गाजा पर बम बरसा रहा है. इजराइल के हमले से गाजा खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस बीच IDF ने गाजा में बमों की बारिश की है. जिसमें कम से कम 54 मासूम फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. गाजा में मौजूद स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
अस्पताल पर किया हमला
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इजरायली सेना ने दूसरे दिन भी उत्तरी गाजा में कमाल अदवान अस्पताल पर हमला किया, जिसमें अस्पताल की नर्सरी में नवजात शिशुओं सहित चिकित्सा कर्मचारी और मरीज घायल हो गए. इजरायल के तीव्र हमलों ने दक्षिणी गाजा में 37 शहरों को नष्ट कर दिया है. यहां भी कई लोगों की मौत हो चुकी है.
जानबूझकर महिलाओं और बच्चों को बनाया जा रहा है निशाना
गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने इन हमलों की निंदा की थी और कहा था कि ये हमले जानबूझकर महिलाओं और बच्चों सहित आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुजारिश की है कि वे इजरायल पर दबाव डालें ताकि गाजा के नागरिकों पर हो रहे इन हमलों को रोका जा सके. शनिवार को इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने राफा और मध्य गाजा में आतंकवादियों को मारने, उनके ठिकानों को नष्ट करने और हथियारों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया.
गाजा में अब तक कितने लोगों की मौत
7 अक्टूबर, 2023 से अब तक गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,391 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 102,347 घायल हुए हैं. हमास ने 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमला किया था. जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कई हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. हमास के इस हमले के बाद इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है. इजरायल के हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की भी मौत हो गई है.