इजरायल की अब खैर नहीं; कहा- ईरान ने कहा हमला करने के अपने हक को नहीं छोड़ेगा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2493037

इजरायल की अब खैर नहीं; कहा- ईरान ने कहा हमला करने के अपने हक को नहीं छोड़ेगा

Iran Israel Conflict: ईरान ने पहले इजरायल पर हमला किया है. इजरायल ने हाल ही में इसका जवाब दिया है. अब ईरान ने कहा है वह इजरायल पर जवाबी हमला करेगा. ईरान ने कहा है कि वह अपना हक नहीं छोड़ेगा.

इजरायल की अब खैर नहीं; कहा- ईरान ने कहा हमला करने के अपने हक को नहीं छोड़ेगा

Iran Israel Conflict: ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने कसम खाई कि उनका देश इजरायल के हालिया हमले का "निर्णायक" जवाब देगा. उन्होंने बताया कि ईरान "सभी मौजूद साधनों" का इस्तेमाल किया जाएगा. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाघई ने सोमवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया. इस सवाल के जवाब में कि क्या ईरान को पश्चिमी देशों से कोई संदेश मिला है, जिसमें उसे इजरायल की तरफ से शनिवार को अपनी धरती पर किए गए हमले का जवाब न देने के लिए कहा गया है.

ईरान नहीं छोड़ेगा अधिकार
बाघई ने कहा, "यह सभी के लिए साफ है कि ईरान इजरायल के हमले का जवाब देने के अपने अधिकार को नहीं छोड़ेगा." उन्होंने कहा, "हम इजरायल शासन को निर्णायक जवाब देने के लिए सभी मौजूद साधनों का इस्तेमाल करेंगे और हमारी प्रतिक्रिया की प्रकृति (इजरायली) हमले के प्रकार पर निर्भर करेगी." अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की शनिवार की बानबाजियों पर बयान देते हुए  कहा कि जिन्होंने ईरान को इजरायल के हमले का जवाब न देने की चेतावनी दी थी, बाघई ने कहा कि अमेरिका को इजरायल के लिए अपने हथियार, खुफिया जानकारी और राजनीतिक समर्थन बंद कर देना चाहिए "इसके बजाय कि वह अन्य देशों से आत्म-संयम बरतने का आह्वान करे."

यह भी पढ़ें: इसराइली एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्लाह कमांडर की मौत, 24 घंटे के भीतर उसकी जगह लेने वाले शख्स की भी हत्या

इजरायल ने दिया हमलों का जवाब
शनिवार की सुबह, दर्जनों इजरायली जेट विमानों ने ईरान में 20 सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर तीन बार हमला किया. मिसाइल और ड्रोन निर्माण सुविधाओं और अहम वायु रक्षा प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित किया गया. इजरायली सेना ने कहा कि यह ऑपरेशन हाल के महीनों में ईरान के हमलों के जवाब में किया गया था. ईरान के वायु रक्षा मुख्यालय ने दावा किया कि इजरायली हमले के नतीजे में "सीमित क्षति" हुई है. ईरान की सेना और मीडिया रिपोर्टों ने तस्दीक की है कि हमले में चार सैनिकों और एक नागरिक सहित पांच लोगों की मौत हो गई है.

Trending news