Israel: खान युनूस पर स्ट्राइक, 38 की मौत; पत्रकारों को बना रहा इजराइल निशाना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2488156

Israel: खान युनूस पर स्ट्राइक, 38 की मौत; पत्रकारों को बना रहा इजराइल निशाना

Israel: इजराइल ने खान यूनुस पर हमला किया है, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई है. मरने नावों में आम नागरिक हैं. उधर इजराइल ने लेबनान में हमला किया था, जिसमें कई पत्रकार मारे गए थे.

Israel: खान युनूस पर स्ट्राइक, 38 की मौत; पत्रकारों को बना रहा इजराइल निशाना

Israel: इज़राइल हमले रोकने को तैयार नहीं है. गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को बताया कि खान यूनिस में इजरायली हमले में 38 लोग मारे गए. शुक्रवार की सुबह की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब इजरायल की सेना लेबनान और गाजा में हमले तेज कर रही है. इंटरनेशनल दबाह होने के बावजूद भी इजराइल लगातार हमले कर रहा है, जिसमें आम नागरिकों की जानें जा रही हैं.

इजराइल लगातार कर रहा है हमले

इससे पहले दक्षिण-पूर्वी लेबनान में पत्रकारों के घरों पर इजरायली हवाई हमले में शुक्रवार तड़के तीन मीडिया कर्मचारियों की मौत हो गई. उधकर कतर के 6 पत्रकारों को इजराइल ने आतंकी घोषित कर दिया है. यहूदी मुल्क का कहना है कि वह हमास की मदद कर रहे हैं.

स्थानीय समाचार स्टेशन अल जदीद ने घटनास्थल से फुटेज टेलिकास्ट किया है. अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स के जरिए किराए पर लिए गए शैलेटों का एक संग्रह - जिसमें ढही हुई इमारतें और "प्रेस" लिखी हुई कारें दिखाई गईं, जो धूल और मलबे से ढकी हुई थीं.

कई पत्रकारों की हो चुकी है मौत

इजराइली सेना ने हमले से पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की थी. बेरूत स्थित पैन-अरब अल-मायादीन टीवी ने कहा कि उसके दो कर्मचारी - कैमरा ऑपरेटर घासन नज़र और प्रसारण तकनीशियन मोहम्मद रिदा - शुक्रवार तड़के मारे गए पत्रकारों में शामिल थे. लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के अल-मनार टीवी ने कहा कि उसके कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम भी हसबाया इलाके में हवाई हमले में मारे गए.

जानबूझकर बनाया गया पत्रकारों को निशाना

अल-मायादीन के निदेशक घासन बिन जिद्दो ने आरोप लगाया कि पत्रकारों के आवास वाले परिसर पर इजरायली हमला जानबूझकर किया गया था और यह हमला उन लोगों को निशाना बनाकर किया गया था जो उसके सैन्य हमले की रिपोर्टिंग कर रहे थे.

Trending news