कौन हैं डेनियल गोल्ड, जिन्होंने बनाया 'आयरन डोम', जानें पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2463451

कौन हैं डेनियल गोल्ड, जिन्होंने बनाया 'आयरन डोम', जानें पूरी कहानी

Gaza War: हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर भीषण हमले किए थे. इस हमले में 1200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. हमास के इतने भीषण हमले के बावजूद इजराइल को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि इजराइल में मौजूद आयरन डोम ने हमास की सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया था. क्या आपको पता है कि आयरन डोम किसने बनाया था. जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

कौन हैं डेनियल गोल्ड, जिन्होंने बनाया 'आयरन डोम', जानें पूरी कहानी

Gaza War: इजरायल और मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देशों के बीच की दुश्मनी पुरानी है. साल 1948 में इजरायल के बनने के बाद से ही ये मुल्क इजरायल के अस्तित्व को नकारते रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप कई बार इन देशों का इजरायल के साथ भीषण युद्ध हुआ है. हालांकि हर युद्ध में इजरायल को जीत मिली है. इसके बरक्स इन मध्य पूर्व के देशों को हर युद्ध में हार के साथ कभी न भूलने वाली दुखदायी यादें भी मिली हैं.

एक तरफ मध्य पूर्व के इन देशों को इजरायल से हार मिलती रही है, वहीं दूसरी तरफ ये देश इजरायल पर राकेट और मिसाइलों से हमला करते रहे हैं, लेकिन, इजराइल हर बार इन हमलों को बड़ी ही सटीकता के साथ रोक लेता है. इजरायल पर हुए हमलों के नाकाम होने के बाद एक नाम बार-बार हमें सुनने को मिलता है, वह है आयरन डोम.

आयरन डोम ही वह सुरक्षा कवच है जो हर बार बड़ी सटीकता के साथ इजरायल पर हुए हर हमले को नाकाम कर देता है, जिससे इजरायल को कोई भारी नुकसान नहीं होता है. क्या आपको पता है कि इजरायल के इस अभेद हथियार को किसने बनाया है, और इसकी नींव कैसे पड़ी? अगर नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं.

कौन है 'आयरन डोम' बनाने वाले डैनियल गोल्ड
इसके सूत्रधार इजरायली रक्षा इंजीनियर डैनियल "डैनी" गोल्ड हैं. उन्होंने 1990 के दशक में दूसरे इजरायल युद्ध के बाद यह महसूस किया कि इजरायल के खतरे की सबसे बड़ी वजह मिसाइल और रॉकेट हमले हैं, जिसके बाद उनके मन में एक ऐसा डिफेंस सिस्टम बनाने का आइडिया आया जो लगभग अभेद्य हो. इसके बाद उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया. साल 2011 से इजरायली सेना इस एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है. यह एयर डिफेंस सिस्टम इतना सटीक है कि 90 फीसदी से ज्यादा हमलों को सटीकता से खत्म कर देता है.

इजराइल डिफेंस प्राइज से किया गया है सम्मानित
डैनी गोल्ड ने 1983 में इजरायली एयर फोर्स में सेवा शुरू की. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, शस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में कई शीर्ष पदों पर कार्य किया. उनकी लंबी सेवा अवधि के बाद सरकार ने उन्हें 2016 में इजरायली रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (डीडीआरएंडडी) का प्रमुख बना दिया. इसके बाद वह इजरायल रक्षा बलों में ब्रिगेडियर जनरल के रूप में नियुक्त हो गए. इजरायल की सुरक्षा के लिए दिए उनके अनमोल योगदान के लिए उन्हें सितंबर 2012 में इजराइल डिफेंस प्राइज से भी सम्मानित किया गया.

Trending news