Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों के साथ मीटिंग की है. इस मीटिंग का मकसद छात्रों को जानकारी देना था कि वह सोशल मीडिया पर सरकार और देश के खिलाफ बोलने से बचें और कोई भी अपमानजनक पोस्ट न करें.
Trending Photos
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों को नसीहत दी है कि वह मुल्क के बारे में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट न करें. इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि कोई भी विदेशी छात्र अगर बाहर जाता है तो इसकी जानकारी वह प्रॉक्टर ऑफिस में दें. रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला विदेशी छात्रों की हिफाजत और हाल ही में आए एक दो मामलों के मद्देनजर लिया गया है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर एस.अली नवाज जैदी ने बताया कि हमारे यहां 26 देशों के 170 विदेशी छात्र हैं. जिनसे हमने संवाद किया है. पहले हमने बांग्लादेशी छात्रों के साथ बातचीत की और फिर उसके बाद इराक, ईरान और अफगानिस्तान के छात्रों से साथ बातचीत की.
डिप्टी प्रॉक्टर एस.अली नवाज जैदी ने बताया कि हमने छात्रों से उनकी एएमयू में मौजूदगी और अलीगढ़ से बाहर जाने के मूमेंट पर प्रॉक्टर ऑफिस जानकारी देने को कहा है. ताकि उनके आने-जाने की जानकारी सही जानकारी मिल सके.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने छात्रों को सोशल मीडिया पर पोस्ट, कॉमेंट के बारे में भी सावधान किया है. उन्हें बताया गया है कि आप कोई भी काम ऐसा न करें जिससे आपको और यूनिवर्सिटी को भी शर्मिंदगी ना उठानी पड़े. रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडेंट को नसीहत दी गई है कि वह मुल्क के खिलाफ कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट न करें, और इसके साथ ही सरकार की आलोचना और राजनीतिक मामलों से दूर रहें.
बता दें, हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने तीन बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया था. आरोप था कि उन्होंने भारत और भारतीय महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसकी शिकायत एक छात्र ने यूनिवर्सिटी एडमिन से भी की थी. इनमें दो छात्रों ने यूनिवर्सिटी पासआउट की हुई थी और एक छात्र आखिरी साल में था.