Sambhal News: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, लोगों ने थाने को घेरा; परिवार का गंभीर इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2609647

Sambhal News: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, लोगों ने थाने को घेरा; परिवार का गंभीर इल्जाम

Sambhal News: 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे संभल के नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसती पुलिस चौकी पर मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक को एक महिला की शिकायत के बाद पूछताछ के लिए यहां लाया गया था.

Sambhal News: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, लोगों ने थाने को घेरा; परिवार का गंभीर इल्जाम

Sambhal News: इन दिनों उत्तर प्रदेश का संभल जिला कई वजहों से चर्चा में है. पहले यह मस्जिद में सर्वे के बाद हुई हिंसा की वजह से चर्चा में था, अब यह पुलिस की कार्यशैली के कारण चर्चा में है. संभल के रायसती में पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों का इल्जाम है कि पुलिस की प्रताड़ना के कारण युवक की मौत हुई है. युवक की मौत के बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.

क्या है पूरा मामला
दरअसल,  19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे संभल के नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसती पुलिस चौकी पर मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक को एक महिला की शिकायत के बाद पूछताछ के लिए यहां लाया गया था. युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों के साथ काफी लोग पुलिस चौकी पर पहुंच गए जहां उन्होंने हंगामा किया. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मृतक की बीवी का गंभीर इल्जाम
इधर, मृतक की बीवी का इल्जाम था कि जिस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. पुलिस चौकी पर इरफान ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. फिर उसे दवा भी नहीं लेने दी गई. पुलिस ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है.

एसपी ने क्या कहा?
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बड़ा बयान दिया है. एसपी ने कहा कि बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे शफी बेगम नाम की महिला थाने में आई और प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बेटा उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. इरफान के जरिए उसे मकान का जो हिस्सा 6 लाख रुपए दिया था, वह न तो उसके पैसे लौटा रहा है और न ही घर छोड़कर जा रहा है. 

उन्होंने आगे बताया कि महिला के गंभीर आरोपों के बाद इरफान को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. यहां लाए जाने पर उसने दवा लेने की बात कही. पुलिस ने उसे दवा लेने को कहा लेकिन तबीयत खराब होने की बात कहने पर उसे व्यक्ति के बेटे के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां संभवतः हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को थाने लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलेगा. फिलहाल प्रथम दृष्टया इरफान की मौत हृदय गति रुकने से हुई है.

Trending news