Kerala News: केरल की एक महिला का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक मुस्लिम स्कॉलर ने उस पर कमेंट कर दिया. इसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है. लोग स्कॉलर की आलोचना कर रहे हैं.
Trending Photos
Kerala News: इस्लामी स्कॉलर इब्राहिम सकाफी पुजक्कट्टीरी की काफी आलोचना हो रहा है. दरअसल इब्राहिम ने एक विधवा पर कमेंट किया था, जो टूरिस्ट प्लेस मनाली के सफर गई थी. सोशल मीडिया स्कॉलर की काफी आलोचना हो रही है और महिला को काफी समर्थन मिल रहा है.
एपी सुन्नी गुट के नेता पुजक्कट्टीरी ने कोझिकोड जिले के कडियांगडू की 55 साल की नफीसुम्मा की आलोचना की थी. क्योंकि उन्होंने 25 साल पहले अपने पति को खो दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी वह सफर कर रही हैं. एक भाषण में, जो तेजी से वायरल हो गया, उन्होंने कहा कि घर पर रहकर नमाज पढ़ने की बजाय, "वह दूसरे राज्य में बर्फ में खेलने चली गईं." उनके कमेंट के बाद तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं कई लोगों ने उनके नजरिए को पुराना बताया है.
पूर्व मंत्री और मुस्लिम लीग नेता एम के मुनीर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की महिलाएं टॉप पदों पर पहुंच गई हैं, जो उनकी प्रगति को दर्शाता है. केरल में मुस्लिम महिलाओं की कंडीशन वैसी नहीं है जैसा कोई कहता है. मुस्लिम समुदाय की महिलाएं पायलट तक बन गई हैं.
हालांकि, पुजक्कट्टीरी के रुख को सही ठहराते हुए एपी सुन्नी गुट के सुप्रीमो कंथापुरम अबूबकर मुसलियार ने शनिवार को कहा कि मुस्लिम कानून के मुताबिक, एक महिला को अपने पति, पिता या भाई जैसे किसी गार्जन के साथ सफर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान एक महिला के साथ एक भरोसेमंद आदमी होना चाहिए. वहीं, नफीसुम्मा की बेटी जिफना ने पुजक्कट्टीरी की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए सवाल किया, "क्या एक विधवा को दुनिया देखने का अधिकार नहीं है?"
उन्होंने कहा कि पुजक्कट्टीरी की टिप्पणी ने उन्हें बहुत आहत किया है, जिससे वह पारिवारिक समारोहों में भी बाहर निकलने से कतराने लगी हैं. "उनके भाषण के बाद, लोग उन्हें ऐसे देखने लगे जैसे उन्होंने कोई बड़ी गलती कर दी हो.
नफीसुम्मा 11 दिसंबर, 2024 को अपने बच्चों के साथ मनाली गई थीं और बर्फबारी का आनंद लेते हुए उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गईं. वीडियो में, उन्होंने अपने दोस्तों को मज़ाकिया अंदाज़ में प्रोत्साहित करते हुए कहा, "क्या आप सभी घर पर बैठे हैं? यह अद्भुत है! आप सभी को भी आना चाहिए!" एक दिन के अंदर इस वीडियो को 5.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और लाखों लाइक मिले.