Maharastra News: जूते का फीता बांध रहा था छात्र तभी सिर में घुस गया भाला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1859908

Maharastra News: जूते का फीता बांध रहा था छात्र तभी सिर में घुस गया भाला

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक स्कूल में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक स्टूडेंट की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Maharastra News: जूते का फीता बांध रहा था छात्र तभी सिर में घुस गया भाला

Maharashtra News: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के रायगढ़ जिले के एक स्कूल में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक स्टूडेंट की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग के दौरान दूसरे स्टूडेंट के जरिए फेंका गया भाला लड़के के सिर में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. लड़के की उम्र 15 साल बताई जा रही है.   

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हुजेफा दावरे अपने जूते के फीते बांधने के लिए झुका था और उसे यह अंदाजा नहीं था कि नुकीली चीज उसकी तरफ आ रही है. दिल दहला देने वाला यह मामला बुधवार दोपहर जिले के मनगांव तालुका के गोरेगांव स्थित पुरार में आईएनटी इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे स्कूल के मैदान में भाला फेंकने का ट्रेनिंग कर रहे थे." 

उन्होंने बताया, "दावरे भी भाला फेंक दल का हिस्सा था, जो तालुका स्तर पर होने वाली कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे. ट्रेनिंग सेशन चल रहा था कि तभी एक साथी लड़के ने भाला फेंका, दावरे यह भांपने में नाकाम रहा कि नुकीली और लंबी छड़ उसकी दिशा में ही आ रही है. बच्चा अपने जूते के फीते बांधने के लिए जैसी ही झुका, भाला उसके सिर में आ लगा."

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "सिर में भाला लगने के बाद लगातार खून निकल रहा था. अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़के की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जिले की गोरेगांव पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं भाला फेंकने वाले छात्र की तरफ से तो कोई लापरवाही नहीं हुई. पुलिस ने स्कूल और खेल मैदान को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी है. मामले की जांच चल रही है." 

Zee Salaam

Trending news