Plane Crash in Kazakhstan: अजरबैजानी एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है. इस विमान में 75 लोग सवार थे. जिनमें 67 पैसेंजर्स और 5 क्रू मैंबर मौजूद थे. ये हादसा अजबैजान से रूस जाते वक़्त हुआ
Trending Photos
Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास एक प्लेन क्रैश हो गया है. इस प्लेन में कुल 75 लोग सवार थे, जिसमें 67 पैसेंजर्स और चालक दल के 5 मैंबर सवार थे. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्लेन काफी तेजी से जमीन की तरह गिर रहा है. प्लेन जमीन पर गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गया.
67 पैसेंजर और 5 क्रू मैंबर सवार थे प्लेन में
रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक उन्हें इस बात की जानकारी कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय से मिली है. सूत्रों के मुताबिक प्लेन में 67 पैसेंजर्स और 5 क्रू मेंबर्स शामिल थे. घटना के बाद आपातकालीन मंत्रालय द्वारा फौरन आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को घटनास्थल में भेजा गया है. इसके अलावा प्लेन में मौजूद लोगों की पहचान करने के लिए टिकट की जांच भी की जा रही है. हालांकि अभी तक इस घटना में मरने वालों के पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
video captures the moments before Azerbaijan Airlines plane crash. aircraft repeatedly ascending and descending before impact. pic.twitter.com/aPClrXWImL
— Anurag Shukla /Secular sukul (@anuragbarabanki) December 25, 2024
हादसे की वजह बना घना कोहरा
ये प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस की थी. जो अजबैजान से रूस जाते वक्त हादसे का शिकार हो गई. हादसे की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है. हालांकि अजरबैजान एयरलाइंस ने अभी तक इस हादसे में अपनी कोई भी टिप्पणी नहीं की है.