Donald Trump: जिसने दिया गाजा का साथ, उसे ट्रंप ने घोषित कर दिया आतंकी संगठन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2613309

Donald Trump: जिसने दिया गाजा का साथ, उसे ट्रंप ने घोषित कर दिया आतंकी संगठन

Donald Trump News: राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने उस संगठन को आतंकी घोषित किया है, जो गाजा के लोगों के साथ खड़ा था और इजराइल को निशाना बना रहा था.

Donald Trump: जिसने दिया गाजा का साथ, उसे ट्रंप ने घोषित कर दिया आतंकी संगठन

Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल गाजा में हमास के हिमायती एक संगठन को ट्रंप ने विदेशी आतंकवादी संगठन करार कर दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यमन के हूति विद्रोहियों, जिसे औपचारिक रूप से अंसार अल्लाह के तौर पर भी जाना जाता है, उन्हें फिर से "विदेशी आतंकवादी संगठन" घोषित किया है.

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही लिया बड़ा फैसला

इस कदम के समर्थकों का कहना है कि यह कदम बहुत देर से उठाया गया, हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसका असर उन सभी पर पड़ सकता है जो हूतियों की मदद करते हैं, जिनमें कुछ मदद करने वाले संगठन भी शामिल हैं. ट्रंप ने पदभार संभालने से पहले ही इन संगठनों (हूति और हिजबुल्लाह) के खिलाफ अपने रुख को साफ कर दिया था.

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा,"हूतियों की एक्टिविटीज मिडिल ईस्ट में अमेरिकी नागरिकों और कर्मियों की सिक्योरिटी, हमारे करीबी साझेदारों की सेफ्टी और ग्लोबल समुद्री व्यापार के लिए खतरा है." बता दें, हूति ज्यादातर यमन को कंट्रोल करते हैं, जिन्होंने रेड सी में अमेरिकी, इजराइली और ब्रिटेन की शिप्स पर सौ हमले किए हैं. 

फिलिस्तीनियों के साथ खड़ा है संगठन

संगठन का कहना है कि वह तब तक इन हमलों का जारी रखने वाला है तब तक गाजा में जंग नहीं रुक जाती है और वह फिलिस्तीनियों के समर्थन में हमेशा के लिए खड़ा है. हूतियों के इन हमलों की वजह से ग्लोबल शिपिंग पर काफी प्रभाव पड़ा था, जिससे कम्पनियों को दूसरा रूट इख्तेयार करना पड़ता था, जिसमें ज्यादा पैसे लगते थे.

बता दें, गाजा और इजराइल में रविवार को सीजफायर हो गया है और इसके बाद संगठन ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था. जिसके बदले में इराइल ने 90 फिलिस्तीनी बंधकों की रिहाई की थी.

Trending news