Pakistan में मिला अलादीन का चिराग; रातों- रात हो सकता है मालामाल, उतार लेगा सर से सारे क़र्ज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2601835

Pakistan में मिला अलादीन का चिराग; रातों- रात हो सकता है मालामाल, उतार लेगा सर से सारे क़र्ज़

Pakistan Gold: पाकिस्तान में कुछ ऐसा मिला है, जिससे उसके सारे कर्ज उतर जाएंगे. इसके मिलने से पाकिस्तान सरकार मालामाल हो जाएगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Pakistan में मिला अलादीन का चिराग; रातों- रात हो सकता है मालामाल, उतार लेगा सर से सारे क़र्ज़

Pakistan Gold: पंजाब के पूर्व खान एवं खनिज मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने दावा किया है कि अटक में 28 लाख तोला सोना मिला है. जिसकी कीमत  800 अरब रुपये है. लगातार रिसर्च के जरिए से पुष्टि की गई एक बड़ा गोल्ड का भंडार अटक में 32 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है.

पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले

पूर्व प्रांतीय कैबिनेट मेंबर ने इसे 'अभूतपूर्व खोज' करार दिया है. जिसे जियोलोजिकल सर्वे ऑफ पाकिस्तान ने वैलिडेट किया है. पंजाब के पूर्व खान एवं खनिज मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 2.8 मिलियन तोला सोना होने की पुष्टि की है. पूर्व मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 127 साइट्स से सैंपल्स लिए थे. जिसके बाद इसकी पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा,"यह मील का पत्थर पाकिस्तान की खनिज संपदा को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आर्थिक पुनरोद्धार और भावी पीढ़ियों के लिए नए अवसरों का मंच तैयार करता है." 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने भी 2.8 मिलियन तोला सोना मिलने की पुष्टि की है. डेली जंग से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सरकार सोने के भंडार पर पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वे द्वारा किए गए अध्ययन के तहत काम कर रही है और पिछले साल भी काम जारी रहा है.

कंपनियों की ली जाएगी मदद

उन्होंने कहा कि भंडार के मूल्य की पुष्टि के लिए नेस्पाक और अन्य कम्पनियों की सेवाएं ली जाएंगी. इसके साथ ही सरकार ने धारा 144 आयद कर दी है. ताकि लोग माइन्स से सोना न चुरा सकें. गोरचानी ने आगे कहा कि अटक में खोजे गए सोने की एक महीने बाद नीलामी की जाएगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका विज्ञापन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "रिजर्व की नीलामी के संबंध में नियम बनाए गए हैं और अटक डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक नीलामी समिति का गठन किया गया है." प्रांतीय मंत्री ने कहा कि इन नियमों को अगले मंगलवार को होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी.

Trending news