Odisha: ओडिशा के बालासोर में मौजूद इस दरगाह में मुस्लिम और हिंदू मिलकर मकर सक्रांति का त्योहार मनाते हैं. इस बार अगले तीन दिनों तक यह दरगाह खचाखच भरी रहती है.
Trending Photos
Odisha: ओडिशा बालासोर में हिंदू और मुसलमान सालों से साथ में मिलकर मकर सक्रांती का त्योहार मनाते हैं. इस साल भी यहां एक अदभुत नजारा देखने को मिला. पटारा इलाके में हजरत सैयद जमाल साहा बाबा की दरगाह पर हजारों की तादाद में हिंदू और मुसलमान मकर सक्रांति का त्योहार मनाने के लिए उमड़ पड़े.
हजरत सैयद जमाल साहा बाबा की दरगाह पर हिंदू और मुसलमान सालों से मकर सक्रांति का त्योहार मनाते आ रहे हैं. इस दौरान यहां मेले का आयोदन किया जाता है, जिसे हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है. कई दिनों तक यह दरगाह अकीदमंदों से खचाखच भरी रहती है.
मकर सक्रांति के दौरान मेले में आए एक शख्स ने कहा कि हजरत सैयद जमाल साहा बाबा हर धर्म के लोगों की दुआओं को कबूल करते हैं और उनकी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. यहां किसी धर्म में कोई भेद नहीं है. इस दरगाह पर हिंदू भी उतनी ही अकीदत के साथ आते हैं, जितननी अकीदत के साख मुसलमान आते हैं.
हिंदू समुदाय इस दरगाह पर मकर मेले का आयोजन भी करता है. खास बात यह है कि इस बाद मकसर सक्रांति और मकर मेला दोनों एक साथ पढ़ रहा है. मौके पर मौजूद एक श्रद्धालू ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से हिंदू और मुसलमान मिलकर इस मेले का आयोजन कर रहे हैं. सालाना होने वाला मकर मेला भाईचारे की भावना फैलाने का काम करता है.